BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश अंतरिम सरकार के नए मुखिया
डॉक्टर फ़ख़रुद्दीन अहमद
डॉक्टर फ़ख़रुद्दीन अहमद विश्व बैंक में भी काम कर चुके हैं
बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर डॉक्टर फ़ख़रुद्दीन अहमद को नई अंतरिम सरकार का मुखिया बनाया गया है और उन्होंने शुक्रवार शाम इस पद की शपथ ले ली है.

देश के राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने राजधानी ढाका में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने गुरूवार को देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी और अंतरिम सरकार के मुखिया पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

राजधानी ढाका में गुरूवार को लगाया रात का कर्फ़्यू शुक्रवार को उठा लिया गया है लेकिन पूरे देश में अब भी आपातकाल लागू है.

डॉक्टर फ़ख़रुद्दीन अहमद सेंट्रल बैंक से रिटायर होने के बाद से माइक्रो क्रेडिट एजेंसी पाली कर्मा सहायक फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं.

डॉक्टर फ़ख़रुद्दीन अहमद विश्व बैंक में भी काम कर चुके हैं और उन्होंने कई देशों में काम किया है.

राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने जब गुरूवार को देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की और अंतरिम सरकार के मुखिया पद से इस्तीफ़ा दे दिया तो डॉक्टर फ़ख़रुद्दीन अहमद का नाम नई अंतरिम सरकार के मुखिया पद के लिए सामने आया था.

पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के नेतृत्व वाले प्रमुख राजनीतिक दल ने 22 जनवरी को प्रस्तावित आम चुनाव बाधित करने की धमकी दी तो राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने अंतरिम सरकार के मुखिया पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

गौ़रतलब है कि बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल की वजह से पिछले क़रीब तीन महीनों से हिंसक प्रदर्शन हो रहे थे और इन प्रदर्शनों में 40 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

आम चुनाव अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे या नहीं, इस बारे में शुक्रवार को कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी लेकिन अधिकारियों का कहना था कि मतदान पूर्व निर्धारित यानी 22 जनवरी को हो पाने की संभावना कम ही नज़र आती है.

उधर राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने गुरूवार को देर रात टेलीविज़न पर अपने संबोधन में कहा कि अंतरिम सरकार आम चुनाव यथा शीघ्र कराने के लिए क़दम उठाएगी.

अधिकारियों ने कहा कि अंतरिम सरकार के नए मुखिया पद की पेशकश पहले प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस को की गई थी जिन्हें इस साल नोबेल शांति पुरस्कार मिला है लेकिन प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा दिया था, उन्होंने इससे ज़्यादा विवरण नहीं दिया.

डॉक्टर फ़ख़रुद्दीन अहमद अंतरिम सरकार के मुखिया पद की शपथ लेने के बाद अपनी एक नई कैबिनट बनाएंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
ढाका में प्रदर्शन और हिंसा जारी
09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में फिर से हिंसक घटनाएँ
08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
चुनाव आयुक्त को छुट्टी पर जाने को कहा
20 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अमरीका ने की अंतरिम सरकार की निंदा
17 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश की आज़ादी का सफ़र
15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>