|
बांग्लादेश में चुनाव से पहले आपातकाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने आम चुनावों से पहले आपातकाल लगाने की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश के सरकारी टेलीविज़न ने यह जानकारी दी है. बांग्लादेश में इसी महीने की 22 तारीख़ को चुनाव होने हैं. बांग्लादेश के सरकारी टेलीविज़न के मुताबिक़ जल्द ही राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद देश के नाम संदेश देंगे. पूरे देश में स्थानीय समय के मुताबिक़ रात 11 बजे से सुबह पाँच बजे तक कर्फ़्यू लगाने की भी घोषणा की गई है. इस घोषणा के कुछ घंटे बाद राष्ट्रपति इयाजुद्दीन ने अंतरिम सरकार के मुखिया पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया लेकिन वह राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे. बांग्लादेश में चुनाव को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. मुख्य विपक्षी दल आवामी लीग और उसकी सहयोगी पार्टियों ने चुनाव का विरोध करने का फ़ैसला किया था. इन पार्टियों का कहना है कि उन्हें लगता है कि चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे. इस बीच संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने बांग्लादेश में होने वाले चुनाव की निगरानी न करने की घोषणा की है. ख़राब स्थिति एक बयान में संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि बांग्लादेश में स्थिति ख़राब हो रही है और इस कारण संगठन वहाँ की चुनावी प्रक्रिया से हट रहा है.
यूरोपीय संघ का भी कहना है कि रविवार तक उसके सारे पर्यवेक्षक देश छोड़ देंगे. आवामी लीग और उसके गठबंधन में शामिल पार्टियाँ चुनाव सुधार की मांग कर रही हैं. उनका आरोप है कि अंतरिम सरकार बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के पक्ष में चुनाव सुधार कर रही है. इससे पहले देश में बीएनपी की ही सरकार थी. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का कहना है कि संविधान उन्हें चुनाव टालने की इजाज़त नहीं देता और चुनाव समय पर ही होंगे. ढाका से बीबीसी संवाददाता जॉन सडवर्थ का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ का ये क़दम बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर ये दबाव बढ़ा सकता है कि चुनाव रद्द किए जाएँ. | इससे जुड़ी ख़बरें ढाका में प्रदर्शन और हिंसा जारी 09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में फिर से हिंसक घटनाएँ08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेशियों को वापस भेजने पर विचार22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस चुनाव आयुक्त को छुट्टी पर जाने को कहा20 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका ने की अंतरिम सरकार की निंदा 17 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश की आज़ादी का सफ़र15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश:बदल सकती है चुनाव की तारीख़13 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सेना की तैनाती गंभीर चिंता का विषय'12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||