|
नियंत्रण रेखा पर रात भर गोलीबारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी हुई है. भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल एके माथुर का कहना है कि छिटपुट गोलीबारी रातभर चलती रही और सुबह होने के बाद बंद हुई है. प्रवक्ता ने एक भारतीय सैनिक के मारे जाने की पुष्टि की है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से भी कुछ सैनिकों के हताहत होने की ख़बरें आ रही हैं लेकिन सेना की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. भारतीय सेना का कहना है कि वह अभी भी मानती है कि पाँच साल पुराना संघर्ष विराम लागू है और इस गोलीबारी से संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि दोनों ही ओर से गोलियाँ तो चल रही हैं लेकिन गोले नहीं दागे गए हैं. झड़प भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल एके माथुर ने बीबीसी को बताया कि नियंत्रण रेखा से लगे नौगाम सेक्टर पर एक भारतीय चौकी को लेकर पाकिस्तानी सैनिकों को आपत्ति थी. इस मामले पर अपनी आपत्ति जताने के लिए नियंत्रण रेखा पार करके कुछ पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सैनिकों के पास पहुँचे. कर्नल माथुर के मुताबिक़ भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच झड़प हो गई और पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलियाँ चलानी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि झड़प के बाद पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा पार करके अपने इलाक़े में गए और गोलियाँ चलानी शुरू कर दी जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी गोलीबारी की. कर्नल माथुर ने दावा किया है कि पहली बार भारतीय सैनिकों ने युद्धविराम के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का जवाब दिया है. नवंबर 2003 में दोनों देशों ने नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के लिए सहमति जताई थी. लेकिन कई बार दोनों देश एक-दूसरे पर युद्धविराम के उल्लंधन का आरोप लगा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू में तीसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में विस्फोट, पाँच मरे, 18 घायल24 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस तनाव के बाद जम्मू में कर्फ़्यू24 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'काबुल हमले के कारण वार्ता पर असर'21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस गुलमर्ग में पर्यटक समेत दो की मौत20 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथी हमले में पाँच जवान मारे गए05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस कुपवाड़ा में मुठभेड़, 11 चरमपंथी मारे गए02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में कर्फ़्यू, बाहरी इलाक़ों में झड़पें02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||