|
'करज़ई अफ़ीम विरोधी मुहिम में बाधक' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक पूर्व अमरीकी अधिकारी का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई अपने देश में मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ मुहिम में बाधा डाल रहे हैं. अमरीका के पूर्व मादक पदार्थ निरोधी अधिकारी थॉमस श्वेविस ने कहा है कि करज़ई राजनीतिक कारणों से नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले स्थानीय सरदारों को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अफ़ग़ान राष्ट्रपति सत्ता गँवाने की बजाय एक हद तक भ्रष्टाचार को बर्दाश्त कर रहे हैं. श्वेविस के मुताबिक उन्हें पूर्व अटॉर्नी जनरल ने बताया कि हामिद करज़ई ने लगभग बीस अधिकारियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा नहीं चलने दिया जिन पर नशीली दवाओं से जुड़े होने का आरोप थे. दूसरी ओर करज़ई ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उनकी सरकार ने मादक पदार्थों के उत्पादन में कटौती करने में सफलता हासिल की है. आरोपों का खंडन उनका कहना है, "मादक पदार्थ निरोधी मुहिम में हमने पिछले सात वर्षों में जितनी सफलता हासिल की है उतनी किसी से नहीं हुई." अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने कहा कि देश के आधे से ज़्यादा प्रांतों में अफ़ीम के उत्पादन में भारी कमी आई है. लेकिन थॉमस श्वेविस का कहना है कि ये दावा सच्चाई को दरकिनार करता है. श्वेविस इस साल जून तक अफ़ग़ानिस्तान में मादक पदार्थ निरोधी समन्वयक के रुप में काम कर चुके हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया, "अफ़ीम की खेती अभी बढ़ रही है और ये लगभग दो लाख एकड़ ज़मीन पर है जो अब तक के इतिहास में सबसे अधिक है." श्वेविस का कहन है, "ये तथ्य कि सिर्फ़ पाँच या छह प्रांतों में अफ़ीम की खेती केंद्रित है, इस सच्चाई को नहीं बदलता कि आप अफ़ीम की बड़ी समस्या से रू-ब-रू हैं." |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अफ़ीम से तालेबान की कमाई'24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस कंधार में 260 टन हशीश पकड़ी गई11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ीम की खेती पर ब्रिटेन की आपत्ति02 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बर्मा में बढ़े अफ़ीम उत्पादन पर चिंता11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस नैटो ने विवादित विज्ञापन वापस लिया25 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस राजस्थान में अफ़ीम की खेती पर विवाद23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||