BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 जुलाई, 2008 को 02:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'करज़ई अफ़ीम विरोधी मुहिम में बाधक'
हामिद करज़ई
करज़ई का कहना है कि अफ़ीम उत्पादन में भारी गिरावट आई है
एक पूर्व अमरीकी अधिकारी का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई अपने देश में मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ मुहिम में बाधा डाल रहे हैं.

अमरीका के पूर्व मादक पदार्थ निरोधी अधिकारी थॉमस श्वेविस ने कहा है कि करज़ई राजनीतिक कारणों से नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले स्थानीय सरदारों को संरक्षण दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ान राष्ट्रपति सत्ता गँवाने की बजाय एक हद तक भ्रष्टाचार को बर्दाश्त कर रहे हैं.

 ये तथ्य कि सिर्फ़ पाँच या छह प्रांतों में अफ़ीम की खेती केंद्रित है, इस सच्चाई को नहीं बदलता कि आप अफ़ीम की बड़ी समस्या से रू-ब-रू हैं
थॉमस श्वेविस

श्वेविस के मुताबिक उन्हें पूर्व अटॉर्नी जनरल ने बताया कि हामिद करज़ई ने लगभग बीस अधिकारियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा नहीं चलने दिया जिन पर नशीली दवाओं से जुड़े होने का आरोप थे.

दूसरी ओर करज़ई ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उनकी सरकार ने मादक पदार्थों के उत्पादन में कटौती करने में सफलता हासिल की है.

आरोपों का खंडन

उनका कहना है, "मादक पदार्थ निरोधी मुहिम में हमने पिछले सात वर्षों में जितनी सफलता हासिल की है उतनी किसी से नहीं हुई."

अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने कहा कि देश के आधे से ज़्यादा प्रांतों में अफ़ीम के उत्पादन में भारी कमी आई है.

लेकिन थॉमस श्वेविस का कहना है कि ये दावा सच्चाई को दरकिनार करता है. श्वेविस इस साल जून तक अफ़ग़ानिस्तान में मादक पदार्थ निरोधी समन्वयक के रुप में काम कर चुके हैं.

उन्होंने बीबीसी को बताया, "अफ़ीम की खेती अभी बढ़ रही है और ये लगभग दो लाख एकड़ ज़मीन पर है जो अब तक के इतिहास में सबसे अधिक है."

श्वेविस का कहन है, "ये तथ्य कि सिर्फ़ पाँच या छह प्रांतों में अफ़ीम की खेती केंद्रित है, इस सच्चाई को नहीं बदलता कि आप अफ़ीम की बड़ी समस्या से रू-ब-रू हैं."

गाज़ीपुर में अफ़ीम फ़ैक्ट्रीअफ़ीम की खेती
अफ़ीम की इस फ़ैक्ट्री से गुज़रना इतिहास के भूले पन्ने को फिर से पढ़ना है.
नशे की आदतनशे से निजात
अफ़ीम का सबसे बड़ा उत्पादक समस्या से ख़ुद भी जूझ रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'अफ़ीम से तालेबान की कमाई'
24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
कंधार में 260 टन हशीश पकड़ी गई
11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
बर्मा में बढ़े अफ़ीम उत्पादन पर चिंता
11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नैटो ने विवादित विज्ञापन वापस लिया
25 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
राजस्थान में अफ़ीम की खेती पर विवाद
23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>