BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 जुलाई, 2008 को 10:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बर्धन आरोप साबित करें या माफ़ी मांगें'
लालू प्रसाद
लालू प्रसाद ने पार्टी की संसदीय दल की बैठक बुलाई थी
केंद्रीय रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव एबी बर्धन सांसदों की ख़रीद-फ़रोख़्त के बारे में अपने बयान के लिए माफ़ी मांगें या फिर आरोपों को साबित करें.

कुछ दिन पहले एबी बर्धन ने आरोप लगाया था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार 25-25 करोड़ रुपए में सांसदों को ख़रीद रही है.

नई दिल्ली में आरजेडी संसदीय दल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने कहा, "बर्धन जी ने अपने बयान से सभी पार्टियों को नुक़सान पहुँचाया है. उन्होंने कई गंभीर बातें कही हैं."

उन्होंने कहा कि बर्धन जी ने सभी पार्टियों के सांसदों का अपमान और उनका चरित्रहनन किया है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि या तो वे अपने आरोपों को साबित करें या माफ़ी मांगें.

'साज़िश'

उन्होंने कहा कि देश बर्धन को कभी माफ़ नहीं करेगा क्योंकि उन्होंने संसदीय लोकतंत्र का अपमान किया है और उनके आरोप लोकतंत्र की बुनियाद को तबाह करने की साज़िश हैं.

 बर्धन जी ने सभी पार्टियों के सांसदों का अपमान और उनका चरित्रहनन किया है. या तो वे अपने आरोपों को साबित करें या माफ़ी मांगें
लालू प्रसाद

नई दिल्ली में हुई आरजेडी संसदीय दल की बैठक में पार्टी के 24 में से 21 सांसदों ने हिस्सा लिया. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनके सभी सांसद सरकार के विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट देंगे. इनमें जेल में बंद मोहम्मद शहाबुद्दीन और पप्पू यादव भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि इन दोनों के अलावा एक अन्य सांसद सीताराम यादव कुछ निजी कारणों से बैठक में नहीं शामिल हो पाए.

लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि यूपीए के पास 291 सांसदों का समर्थन है और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद भी सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे.

बर्धन ने सांसदों की ख़रीद-फ़रोख़्त के बारे में टिप्पणी की थी

हालाँकि उन्होंने ज़रूर स्वीकार किया कि इस समय छोटी पार्टियों का समय चल रहा है और वे अपनी अहमियत भी दिखा रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएँगे.

उन्होंने कहा, "मायावती को कुछ लोग ग़लत दिशा में ले जा रहे हैं. जबकि आडवाणी भी प्रधानमंत्री बनने को बेताब हैं. लेकिन वे प्रधानमंत्री बन नहीं सकते."

और तो और लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से पूछ डाला- मैं भी प्रधानमंत्री बनना चाहता हूँ लेकिन क्या मैं बन सकता हूँ?

इससे जुड़ी ख़बरें
विश्वास मत: नज़रें छोटे दलों पर
18 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस का जहाज़ डूब रहा है: कारत
17 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
छोटे दलों को मनाने की मुहिम तेज़
17 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>