BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 जुलाई, 2008 को 05:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कांग्रेस का जहाज़ डूब रहा है: कारत
प्रकाश कारत
चेन्नई में कारत ने सरकार से समर्थन वापस लेने के कारणों का खुलासा किया
राजनीति में राजनीतिक समीकरण किस तरह बदलते हैं, इसका ताज़ा उदाहरण सीपीएम महासचिव प्रकाश कारत के बयान से तो मिल ही जाता है.

प्रकाश कारत ने कांग्रेस को एक 'डूबता हुआ जहाज़' क़रार दिया है.

कारत ने तो अपने पुराने यूपीए के साथियों को ये सुझाव दे डाला, " जितनी जल्दी हो वो इस डूबते हुए जहाज़ से कूद जाएँ और सांप्रदायिक ताकतों के ख़िलाफ़ एकजुट होने के लिए वामपंथियों के साथ हाथ मिला लें."

उनका कहना था, "हम कांग्रेस और भाजपा के ख़िलाफ़ एक नई टीम खड़ी कर सकते हैं."

कारत ने चेन्नई में कांग्रेस पर जमकर हमले बोले. कारत ने कहा कि कांग्रेस 22 जुलाई को होने वाले विश्वास मत पर सरकार को बचाने के लिए 'कुछ अवसरवादी ताकतों' से हाथ मिला रही है.

 कुछ दल पहले भारत-अमरीका परमाणु क़रार को देश की सबसे बड़ी आपदा बता रहे थे. लेकिन अब रातों-रात इन्हें क़रार में फ़ायदा नज़र आने लगा है
प्रकाश कारत

कारत ने कहा कि कांग्रेस को इसके लिए अगले आम चुनाव में कीमत चुकानी पड़ेगी.

उनका कहना था,"लोग कांग्रेस को न सिर्फ़ सज़ा देंगे बल्कि, अवसरवादी ताकतों के साथ हाथ मिलाकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम के मामले में धोखा देने के लिए भी पूछेंगे."

चेन्नई में वामपंथी दलों की आमसभा में कारत ने भारत-अमरीका परमाणु क़रार के मामले में सरकार से समर्थन वापस लेने की कारणों को स्पष्ट किया.

प्रकाश कारत ने कहा कि अगर सरकार विश्वासमत हासिल करने में कामयाब हो भी जाती है तो वामपंथी दल, परमाणु क़रार के विरोध का अपना आंदोलन इसी तरह जारी रखेंगे.

सपा भी निशाने पर

कारत ने उन पार्टियों की भी जमकर आलोचना की जो कभी परमाणु क़रार का विरोध करती थीं लेकिन अब वो कांग्रेस का समर्थन कर रही हैं.

 लोग कांग्रेस को न सिर्फ़ सज़ा देंगे बल्कि, अवसरवादी ताकतों के साथ हाथ मिलाकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम के मामले में धोखा देने के लिए भी पूछेंगे
प्रकाश कारत

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह का नाम लिए बिना कारत ने कहा, " ये पहले भारत-अमरीका परमाणु क़रार को देश की सबसे बड़ी आपदा बता रहे थे. लेकिन अब रातों-रात इन्हें क़रार में फ़ायदा नज़र आने लगा है."

गौरतलब है कि क़रार के मामले में वामदलों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाकर परमाणु क़रार पर आगे बढ़ने का फ़ैसला किया है.

लेकिन सरकार को 22 जुलाई को संसद में विश्वासमत साबित करना है.

कारत ने कहा कि कांग्रेस की नीतियाँ भी अब अमरीका-समर्थित हो चुकी हैं.

कांग्रेस'हमें कोई ख़तरा नहीं'
कांग्रेस ने कहा कि वामदल समर्थन वापस ले भी लें तो यूपीए को कोई ख़तरा नहीं.
प्रकाश करातअब बहुत हो गया..
समर्थन वापसी की घोषणा के समय गोपालन भवन का मंज़र देखने लायक था.
एबी बर्धनफिर कांग्रेस को साथ?
सीपीआई नेता बर्धन भविष्य में ऐसी किसी संभावना से इनकार नहीं करते.
इससे जुड़ी ख़बरें
अंबानी बंधुओं को लेकर सियासत तेज़
15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
वामपंथी और बसपा साथ-साथ
13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत के प्रस्ताव पर तारीख़ तय
15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>