|
जल्द हासिल करेंगे विश्वास मत: प्रधानमंत्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार शाम को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात की है. मनमोहन सिंह ने कहा है कि वे और उनके कैबिनेट के मंत्री चाहते हैं कि जल्द से जल्द संसद में विश्वास मत हासिल किया जाए. मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से गुरुवार शाम सवा सात बजे मुलाकात की. लोक सभा का सत्र किस दिन बुलाया जाएगा ये जानकारी प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम तक राष्ट्रपति को देंगे. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि वे गुरुवार को उनसे मिलें. आरोप इस बीच सरकार के अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी में जाने के मुद्दे पर वामदलों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी ने भी सरकार से सफ़ाई माँगी है और कई आरोप लगाए हैं. गुरुवार को एक पत्रकारवार्ता में वामदलों के नेताओं ने आईएईए के साथ समझौते के मसौदे पर सरकार के आईएईए में जाने पर कई आरोप लगाए और माँग की कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उनकी अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से क्या बात हुई है. उधर भारतीय जनता पार्टी ने भी कई सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने 'देश को धोखा दिया' है. विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि 'सरकार ने अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह खो दी' है. जबकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा है कि भारत के आईएईए में समझौते के मसौदे को लेकर जाना समान्य प्रक्रिया का हिस्सा है और वाम मोर्चा इस घटनाक्रम को ग़लत तरीक़े से समझ रहा है. कांग्रेस ने कहा है कि यह 'देश के साथ धोखा नहीं है बल्कि सरकार सामान्य प्रक्रिया का पालन' करना है. वामदलों ने परमाणु करार के मुद्दे पर यूपीए सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. समर्थन वापसी के बाद भारत सरकार के अनुरोध पर बुधवार को आईएईए सचिवालय ने आईएईए बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के सदस्यों को निगरानी समझौते का मसौदा सौंप दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'डील के भीतर कोई डील नहीं है'09 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'यूपीए सरकार पारदर्शी नहीं, संघर्ष जारी रहेगा'09 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस समर्थन वापसी का पत्र सौंपा वामदलों ने09 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'समझौता दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण'09 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना समर्थन वापसी पर वाम नेताओं का पत्र08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||