BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 जुलाई, 2008 को 11:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंबानी बंधुओं को लेकर सियासत तेज़
दोनों अंबानी भाइयों के बीच कई मुद्दों पर झगड़ा चल रहा है
उद्योगपति मुकेश अंबानी से प्रधानमंत्री की मुलाक़ात को लेकर राजनीति विवाद तेज़ होता दिख रहा है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन अटकलों को ग़लत ठहराया है कि मुकेश अंबानी और मनमोहन सिंह की मुलाक़ात का समाजवादी पार्टी से मिलने वाले समर्थन से कोई ताल्लुक़ है.

प्रधानमंत्री के दफ़्तर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि "प्रधानमंत्री अक्सर उद्योपतियों से मिलते रहते हैं, इस बैठक को राजनीतिक रंग देना सही नहीं है. प्रधानमंत्री के पास कार्पोरेट प्रतिद्वंद्विता के झगड़े सुलझाने के लिए कोई समय नहीं है".

अटकलें लगाई जा रही हैं कि समाजवादी पार्टी के निकट समझे जाने वाले उद्योगपति अनिल अंबानी को इस राजनीतिक समर्थन का व्यापारिक लाभ मिल सकता है, यही वजह है कि उनके बड़े भाई अपनी चिंता लेकर प्रधानमंत्री से मिले थे.

 प्रधानमंत्री अक्सर उद्योपतियों से मिलते रहते हैं, इस बैठक को राजनीतिक रंग देना सही नहीं है. प्रधानमंत्री के पास कार्पोरेट प्रतिद्वंद्विता के झगड़े सुलझाने के लिए कोई समय नहीं है
प्रधानमंत्री कार्यालय

समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने इन अटकलों को बेबुनियाद बताया है कि कांग्रेस को समर्थन देने के बदले वे अपने उद्योगपति मित्र अनिल अंबानी के लिए आर्थिक लाभ लेना चाहते हैं.

इससे पहले सरकार से समर्थन वापस ले चुकी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने मुकेश अंबानी और प्रधानमंत्री की मुलाक़ात पर कड़ा एतराज़ जताया है, पार्टी की वेबसाइट पर एक बयान प्रकाशित किया गया है जिसमें कहा गया है कि "प्रधानमंत्री कार्यालय व्यावसायिक झगड़े सुलझाने का केंद्र नहीं बनना चाहिए".

सीपीएम का कहना है कि व्यावसायिक घराने 22 जुलाई के विश्वास मत में खुलेआम बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.

सीपीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "समाजवादी पार्टी ने अनिल और मुकेश अंबानी के बीच के झगड़े को सुलझाने के लिए सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप की बात करके एक ख़तरनाक परिपाटी की शुरूआत कर दी है."

समाजवादी पार्टी के महासचिव ने प्रधानमंत्री से कहा था कि अंबानी बंधुओं का आपसी झगड़ा सुलझाया जाना चाहिए क्योंकि उसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है.

टैक्स

मुकेश अंबानी ऐसे वक़्त पर प्रधानमंत्री से मिले हैं जबकि मीडिया में ऐसी ख़बरों की भरमार है कि मुकेश और अनिल अंबानी दोनों ने विश्वास मत को प्रभावित करने के लिए सांसदों की ख़रीद-फ़रोख्त के लिए अपनी झोलियाँ खोल दी हैं.

 समाजवादी पार्टी ने अनिल और मुकेश अंबानी के बीच के झगड़े को सुलझाने के लिए सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप की बात करके एक ख़तरनाक परिपाटी की शुरूआत कर दी है
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

कार्पोरेट जगत के जानकारों का मानना है कि समाजवादी पार्टी से अनिल अंबानी की निकटता मुकेश अंबानी में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही है इसलिए वे नहीं चाहते कि विश्वास मत हासिल करने के बाद सरकार अनिल अंबानी को कोई फायदा या उन्हें नुक़सान पहुँचा सके.

मुकेश अंबानी के ख़ेमे में हलचल की असली वजह अमर सिंह की यह माँग बताई जा रही है कि तेल कंपनियों की ताज़ा मोटी कमाई को देखते हुए उन पर अधिक टैक्स लगना चाहिए.

समाचार एजेंसियों पर ऐसी रिपोर्ट आई थी कि प्रधानमंत्री के साथ मुलाक़ात में अमर सिंह ने निजी पेट्रोलियम कंपनियों पर अधिक कर लगाने की वक़ालत की थी.

यहाँ ग़ौर करने की बात ये है कि अनिल अंबानी के बड़े भाई रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स के मालिक हैं और इस तरह के टैक्स लगने से उन पर बुरा असर पड़ेगा.

सीताराम येचुरी और प्रवण मुखर्जीप्यार कम तकरार ज़्यादा
चार बरसों का वामदलों और यूपीए सरकार का संबंध तकरार वाला ही रहा है.
एबी बर्धनफिर कांग्रेस को साथ?
सीपीआई नेता बर्धन भविष्य में ऐसी किसी संभावना से इनकार नहीं करते.
अमर सिंह'डील में डील नहीं'
अमर सिंह कहते हैं कि समझौते के समर्थन के लिए कोई सौदा नहीं हुआ.
इससे जुड़ी ख़बरें
विश्वास मत के लिए विशेष सत्र
11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
बहुमत साबित करने की कवायद तेज़
10 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'देश के लिए बुश से बड़ा ख़तरा आडवाणी'
06 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>