BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सत्तर की उम्र' में जुड़वाँ बच्चे
जुड़वाँ बच्चे
बर्सिलोना में एक स्पेनिश महिला ने 2006 में 67 की उम्र में जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया था
उत्तरप्रदेश में सत्तर साल की बताई जाने वाली एक महिला ने आईवीएफ़ तकनीक से किए गए इलाज के बाद जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया है.

इस तकनीक में अंडाणुओं का निषेचन महिला के अंडाशय से बाहर ही कृत्रिम रूप से कराया जाता है.

ओमकारी पंवार के पास कोई जन्म प्रमाणपत्र नहीं है लेकिन उनकी बताई इस उम्र को प्रमाणित कर दिया जाए तो वे सबसे ज़्यादा उम्र में माँ बनने का विश्व रिकार्ड बना सकती हैं.

एक लड़के और एक लड़की के रूप में उनके जुड़वाँ बच्चों का वजन दो-दो पाउंड है और वे ऑपरेशन के माध्यम से नियत समय से एक महीने पहले पैदा हुए हैं.

यह दंपत्ति अपने बेटे के लिए इतना उतावला था कि उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी की कमाई इसमें लगाने के अलावा आईवीएफ़ इलाज कराने के लिए बैंक से ऋण भी लिया.

ईश्वर का आशीर्वाद

ओमकारी पंवार के इससे पहले दो लड़कियाँ और हैं और वह पाँच बच्चों की नानी भी हैं.

ओमकारी का कहना है, "हमारे पास दो लड़कियाँ तो हैं लेकिन हम लड़का चाहते थे जो हमारी संपत्ति का ख्याल रख सके. यह जुड़वाँ बच्चे भगवान का आशीर्वाद हैं."

 एक बेटे की चाहत तो हमें हमेशा थी लेकिन ईश्वर ने हमें बेटा नहीं दिया था. अब हम ईश्वर के शुक्रगुज़ार हैं कि उन्होंने हमें हमारी प्रार्थनाओं के बदले यह उपहार दिया है
बच्चों का पिता चरम सिंह

अपनी उम्र के सत्तरवें दशक में चल रहे जुड़वाँ बच्चों के पिता चरम सिंह ने बताया कि वे बहुत खुश हैं.

उन्होंने कहा, "एक बेटे की चाहत तो हमें हमेशा थी लेकिन ईश्वर ने हमें बेटा नहीं दिया था. अब हम ईश्वर के शुक्रगुज़ार हैं कि उन्होंने हमें हमारी प्रार्थनाओं के बदले यह उपहार दिया है."

डॉक्टरों का कहना है कि जुड़वाँ बच्चे ठीक-ठाक हैं.

ओमकारी बताती हैं कि 1947 में जब अंग्रेज़ भारत छोड़ कर गए थे तब वह नौ वर्ष की थीं. इससे यह अंदाज़ लगता है कि वे अब सत्तर वर्ष की हैं.

दिसंबर 2006 में बर्सिलोना में एक स्पेनिश महिला ने 67 की उम्र में जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया था जबकि भारत के उड़ीसा राज्य में एक महिला ने 65 की उम्र में एक लड़के को जन्म दिया था.

छह नवजात शिशुमम्मी का सिक्सर
अब चिंता सता रही है कि छह बच्चियों की देखभाल कैसे होगी.
अमांडा और केटलिनचौंकाने वाला मातृत्व
माँ के जीवन में उसके ही गर्भ से अचानक बिना बताए एक बच्ची आ गई.
बच्चा67 वर्ष में बनीं माँ
स्पेन की एक 67 वर्षीय महिला ने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
मेरे घर आई एक नन्हीं परी...
30 जून, 2008 | पहला पन्ना
अब बाँझपन के इलाज के लिए भी कर्ज़
02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
एक बस्ती जुड़वाँ लोगों की
23 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>