|
भावनगर के हीरा मज़दूरों में असंतोष | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के भावनगर के हीरा तराशने के काम में लगे मज़दूरों में मज़दूरी को लेकर असंतोष है. आंदोलनकारी कर्मचारियों पर रविवार को एक निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड के गोली चलाने के कारण एक शख्स की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. अहमदाबाद से वरिष्ठ पत्रकार अजय उमठ ने बताया कि इस गार्ड को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद, सूरत और भावनगर के हीरा तराशने के काम में लगे मज़दूर आंदोलन पर हैं. अहमदाबाद और सूरत के हीरा व्यापारियों के मज़दूरी में बढोत्तरी के आश्वासन के बाद वहाँ आँदोलन समाप्त हो गया लेकिन भावनगर में सुलह नहीं हो पाई है. हालांकि भावनगर में भी सुलह की कोशिश की जा रही है लेकिन इस घटना के बाद वहाँ तनाव है. ग़ौरतलब है कि गुजरात हीरा व्यापार की प्रमुख मंडी माना जाता है और अहमदाबाद, सूरत और भावनगर में हीरा तराशने के काम में हज़ारों मज़दूर लगे हैं. कुछ समय पहले वाणिज्य और उद्योग संगठन एसोचैम ने एक अध्ययन किया था जिसमें भारत से हीरे के आभूषणों के निर्यात में बढ़ोत्तरी की संभावना व्यक्त की गई थी. एसोचैम के अनुसार यूरोपीय संघ, मध्य-पूर्व और अमरीका के आभूषणों में अशुद्धता का स्तर बढ़ने से वहाँ के ख़रीदार भारतीय आभूषणों की ओर रुख़ कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें हीरा तराशी के कारोबार में तेज़ी16 अक्तूबर, 2006 | कारोबार हीरे की नीलामी रिकॉर्डतोड़ दाम पर10 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना एशिया में बिकने वाला सबसे बड़ा हीरा...29 मई, 2008 | पहला पन्ना हीरे चर गई गाय, तलाशी गोबर की20 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस खीरे की तरह बिकते हैं हीरे14 मई, 2007 | कारोबार बिक नहीं पाया सबसे बड़ा हीरा22 नवंबर, 2003 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||