BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 जुलाई, 2008 को 18:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'...तो इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा'
अलबारादेई के साथ काकोदकर
काकोदकर परमाणु समझौते पर आईएईए से शुरुआती दौर की बातचीत कर चुके हैं
भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) के प्रमुख अनिल काकोदकर ने कहा है कि यदि अमरीका के साथ परमाणु समझौता नहीं हुआ तो इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा.

उन्होंने कहा कि यह समझौता देश की नीतियों से समझौता किए बिना भविष्य की ऊर्जा ज़रुरतों को पूरा करने का एक अवसर है.

अनिल काकोदकर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब परमाणु समझौते को लेकर राजनीतिक खींचतान चरम पर है और वामदलों ने साफ़ कर दिया है कि यदि यूपीए सरकार समझौते पर आगे बढ़ती है तो वे समर्थन वापस ले लेंगे.

 यह एक मौक़ा है जब हम अपने सिद्धांतों से समझौता किए बग़ैर भविष्य की ऊर्जा ज़रुरतों को पूरा कर सकते हैं
अनिल काकोदकर

बैंगलोर में इंडियन एकैडमी ऑफ़ साइंसेस में भारत के परमाणु कार्यक्रम पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "यह एक मौक़ा है जब हम अपने सिद्धांतों से समझौता किए बग़ैर भविष्य की ऊर्जा ज़रुरतों को पूरा कर सकते हैं."

अमरीका के साथ असैन्य परमाणु समझौते को देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए हितकर बताते हुए उन्होंने कहा, "यदि अभी हम यह समझौता नहीं करते हैं तो इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा."

उन्होंने इस परमाणु समझौते को देश की ऊर्जा ज़रुरतों को पूरा करने के लिए 'सबसे पुख़्ता और व्यावहारिक' तरीक़ा बताया.

बाद में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ समझौते से लेकर परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों (एनएसजी) के साथ समझौते का कार्य क्या इस साल के अंत तक पूरा हो सकता है, उन्होंने कहा, "यह जितनी जल्दी हो बेहतर है लेकिन यह सब मेरे हाथों में तो है नहीं."

उन्होंने यह भी कहा कि देश में यूरेनियम की कमी है और इसकी वजह से परमाणु ऊर्जा संयंत्र अपनी क्षमता से आधे पर काम कर रहे हैं.

जॉर्ज बुश और मनमोहन सिंहपरमाणु करार का सफ़र
तारीख़ों के आईने में भारत-अमरीका असैन्य परमाणु समझौता...
कांग्रेस'हमें कोई ख़तरा नहीं'
कांग्रेस ने कहा कि वामदल समर्थन वापस ले भी लें तो यूपीए को कोई ख़तरा नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
यूएनपीए की एकजुटता पर सवाल खड़े हुए
05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सपा ने दिया करार को 'समर्थन'
04 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
विश्वासमत का विरोध करेंगे: कारत
04 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
कलाम ने कहा, समझौता देशहित में
03 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'समझौते का विदेश नीति पर असर नहीं'
02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>