|
राष्ट्रीय बहस नहीं तो समर्थन नहीं: यूएनपीए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-अमरीका परमाणु समझौते पर भारतीय राजनीति के तीसरे मोर्चे यानी यूनाइटेड नेशनल प्रोग्रेसिव एलायंस (यूएनपीए) ने घोषणा की है कि जब तक केंद्र सरकार इस मुद्दे पर राष्ट्रीय बहस नहीं कराती तब तक उसे इस मसले पर यूएनपीए का समर्थन नहीं मिलेगा. यूएनपीए के नेताओं ने एक मंच से घोषणा की कि गठबंधन के सभी दल एकजुट हैं. मीडिया में अटकलें लगाई जा रही थीं कि वामदलों की समर्थन वापसी की धमकी का सामना कर रही यूपीए सरकार को संभवत: गुरुवार को यूएनपीए की 39 सांसदों वाली समाजवादी पार्टी का समर्थन मिल सकता है. लेकिन समाजवादी पार्टी ने यूएनपीए के अन्य दलों के साथ परमाणु मुद्दे पर राष्ट्रीय बहस की माँग रख डाली. यूएनपीए में समाजवादी पार्टी (39 सांसद), तेलुगु देशम (पाँच सांसद), असम गण परिषद (दो सांसद) और नेशनल कॉन्फ़्रेस (दो सांसद) शामिल हैं. लोकसभा की 545 सीटों में से दो रिक्त हैं जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए और सहयोगियों के लगभग 228 सांसद और वामदलों के 61 सांसद हैं. यूएनपीए की तीन घंटे की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में इस गठबंधन के नेता - मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह, चंद्र बाबू नायडू और ओम प्रकाश चौटाला ने बारी बारी से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. ये भी घोषणी की गई कि नेशनल कॉन्फ़्रेंस के फ़ारूख़ अब्दुल्ला जम्मू में बंद के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने यूएनपीए के साथ सहमति जताई है. हालाँकि पर्यवेक्षकों का मानना है कि यूएनपीए के नेता यूपीए के साथ परमाणु मुद्दे पर चर्चा और इस मुद्दे पर पुख़्ता मन बनाने के लिए गुरुवार की घोषणा के ज़रिए और समय ले रहे हैं. 'विश्वासपात्र परमाणु विशेषज्ञ' काफ़ी तनावपूर्ण मुद्र में दिखाई देते समाजवादी पार्टी महासचिव अमर सिंह ने कहा, "परमाणु मुद्दे पर हमारी आशंकाओं पर प्रधानमंत्री की ओर से जवाब आ गया है. हम चाहते हैं कि जनता और राजनीतिक दलों का विश्वासपात्र कोई परमाणु विशेषज्ञ इस मुद्दे का विश्लेषण करे और सभी के सामने अपने विचार रखे. ऐसे व्यक्ति का चयन मुलायम सिंह करेंगे."
अमर सिंह और इंडियन नेशनल लोक दल के नेता ओम प्रकाश चौटाला ने महँगाई, कृषि, तेल की बढ़ती कीमतों के मुद्दों का भी ज़िक्र किया और कहा कि 'इन कारणों से कष्ट भोग रही जनता के हितों के साथ समझौता नहीं किया जाएगा.' 'छह जुलाई से पहले नहीं' जब इन नेताओं से स्पष्ट पूछा गया कि क्या वे इस मुद्दे पर यूपीए सरकार को समर्थन देंगे तो ओम प्रकाश चौटाला ने काफ़ी बेबाक बात करते हुए कहा, "छह जुलाई से पहले तो बिलकुल नहीं...और हमसे लिखवा लीजिए, यदि इस मुद्दे पर राष्ट्रीय बहस नहीं होती है तो यूपीए को हमारा समर्थन नहीं मिलेगा." इस संवाददाता सम्मेलन में ओम प्रकाश चौटाल ने एक रोचक टिप्पणी करते हुए कहा कि जनता कई नातियों के कारण कष्ट झेल रही है यूएनपीए ने ख़ुद को एक तीसरे विकल्प की तरह सामने पेश किया है. उनका ये भी कहना था - 'जो पार्टियाँ अब सत्ता में हैं, यदि वे साथ नहीं चल सकतीं, तो उन्हें यूएनपीए को समर्थन देना होगा.' जब अमर सिंह से वामदलों के समर्थन वापस लेने और समाजवादी पार्टी के यूपीए को समर्थन देने के बारे में स्पष्ट पूछा गया तो वे बोले, "फ़िलहाल वामदल ही कांग्रेस से अलग नहीं हुए हैं...जब होंगे तो देखा जाएगा. " कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सांठगाठ को मीडिया की अटकलें बताते हुए अमर सिंह ने कहा - "राजनीतिक नेता सभी से मिलते हैं. यदि ज़रूरी हुआ तो हम प्रधानमंत्री से दस बार मिलेंगे, सोनिया गांधी से भी मिलेंगे...अन्य दलों से मिलने के मतलब ये नहीं है कि हमारा अस्तित्व ख़त्म हो जाएगा." |
इससे जुड़ी ख़बरें 'समझौते का विदेश नीति पर असर नहीं'02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बात चल रही है, रिश्ता पक्का नहीं02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बैठकें जारी, सपा पर नज़रें टिकीं24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने दिए जल्दी चुनाव के संकेत28 जून, 2008 | भारत और पड़ोस मनमोहन हैं संकट के ज़िम्मेदार: कारत27 जून, 2008 | भारत और पड़ोस यूपीए सरकार को कोई ख़तरा नहीं: कांग्रेस29 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'क़रार से पहले संसद का सामना करेंगे'30 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'सरकार आगे बढ़ी तो समर्थन वापस'29 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||