BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 मई, 2008 को 17:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में महल पर राष्ट्रीय झंडा फहराया
राजा की मूर्ति पर से राजशाही का ध्वज हटाते प्रदर्शनकारी
राजा की मूर्ति पर भी चढ़कर लोगों ने राजशाही का ध्वज हटा दिया और राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया
नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र के काठमाँडू स्थित महल से राजशाही के ध्वज को हटाकर वहाँ नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया गया है.

नेपाल की नई संविधान सभा ने बुधवार को दो सौ साल से ज़्यादा पुराने राजशाही को ख़त्म करने और नेपाल को लोकतंत्र बनाने का प्रस्ताव पारित किया था.

इसके बाद यह क़दम उठाया गया है.

इस बीच नेपाल में राजशाही ख़त्म किए जाने का जश्न मनाया जाता रहा. काठमांडू में राजमहल के सामने लोकतंत्र समर्थकों और पुलिस के बीच हल्की-फुल्की झड़प की भी ख़बरें मिली हैं.

ये लोग राजा की मूर्ति के ऊपर लगे राजशाही के ध्वज को हटाकर उस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोशिश कर रहे थे.

'भले के लिए'

राजशाही की समाप्ति पुराने माओवादी विद्रोहियों की मुख्य माँगों में से एक थी. और अप्रैल में हुए संविधान सभा के चुनाव में माओवादियों की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में जीतकर पहुँची है.

संविधान सभा की पहली बैठक में ही राजशाही को ख़त्म करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है.

राजा ज्ञानेंद्र और उनके परिवार को राजमहल छोड़ने के लिए पंद्रह दिनों का समय दिया गया है.

हालांकि बुधवार को संविधान सभा में पारित प्रस्ताव पर राजा ज्ञानेंद्र की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

राजा ज्ञानेंद्र
ख़बरें हैं कि राजा ज्ञानेंद्र शुक्रवार को महल छोड़कर जाने की तैयारी कर रहे हैं

नेपाल के एक प्रमुख अख़बार ने ख़बर प्रकाशित की है कि राजा ज्ञानेंद्र अपना सामान समेट रहे हैं और वे शुक्रवार को महल छोड़ने की योजना बना रहे हैं.

बीबीसी संवाददाता चार्ल्स हैविलैंड ने काठमाँडू से ख़बर दी है कि नेपाल के लोगों ने गुरुवार को ऐसी सुबह का स्वागत किया जिसमें 240 साल पुराने शाह राजशाही समाप्त हो चुकी थी.

स्थानीय टेलीविज़न चैनलों ने ख़बर दी है कि राजध्वज को हटाकर उसकी जगह नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया गया है.

एक प्रमुख अंग्रेज़ी दैनिक के अनुसार नेपाल में राजशाही ख़त्म हो जाने का किसी को मलाल नहीं है.

एक अख़बार के अनुसार राजशाही अब 'इतिहास की बात' हो गई है और वह नेपाल के 'भले के लिए' समाप्त हो गई है.

एक अन्य अख़बार ने नेपाल को 11 राजा देने वाले राजशाही पर नेपाल के संसाधनों को लूटने का आरोप लगाया है और कहा है कि राजशाही ने नेपाल के दुनिया के सबसे ग़रीब देशों में से एक बना दिया.

जैसे ही राजा महल छोड़कर जाएँगे उसे संग्रहालय में तब्दील कर दिया जाएगा.

नेपाल के राजा ज्ञानेंद्रनेपाल की राजशाही
नेपाल की सदियों पुरानी राजशाही के इतिहास और पड़ावों पर एक नज़र...
इससे जुड़ी ख़बरें
'निर्वासन में जाने की ख़बर बेबुनियाद'
21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'नेपाल नरेश जनादेश का सम्मान करें'
19 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>