BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 मई, 2008 को 09:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सरकार भाजपा ही बनाएगी: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह
बीजेपी नेताओं का मानना है कि पार्टी ने दक्षिण में सेंध लगा ली है
कर्नाटक विधानसभा के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.

भाजपा ने कर्नाटक में 110 सीटें जीती हैं और वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

वहीं कांग्रेस के खेमे में ग़म साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है. हालाँकि वो राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इन नतीजों पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के अलावा सभी को बधाई दी.

राजनाथ सिंह की बधाई

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, "हम बहुमत भले ही न हासिल कर पाएँ लेकिन एक बात तो साफ़ है कि हम सरकार बना रहे हैं."

राजनाथ सिंह ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे भाजपा के आधार को और मज़बूत करेंगे और इससे दूसरे राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को सीधा-सीधा फ़ायदा मिलेगा.

राजनाथ ने कहा, "सात राज्यों में भाजपा की स्पष्ट सरकारे हैं जबकि पाँच में भाजपा गठबंधन की सरकारें हैं. इस तरह से भारत के 12 राज्यों में भाजपा है. इससे साबित होता है कि पार्टी का राजनीतिक क़द कांग्रेस से काफ़ी बढ़ा है."

राजनाथ ने कहा, "भाजपा को अब तक उत्तर भारत की ही पार्टी माना जाता था. लेकिन कर्नाटक चुनाव ने साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बनकर सामने आई है."

भाजपा अपनी इस जीत को एक बड़ी कामयाबी मान रही है. उसके नेताओं का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण में सेंध लगा ली है.

कांग्रेस ने हार कुबूली

कांग्रेस ने कर्नाटक में अपनी हार को कुबूल कर लिया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने कहा, "मैं पूरी शिष्टता के साथ कर्नाटक में कांग्रेस की हार को कुबूल करता हूँ."

धरम सिंह
धरम सिंह महज़ 70 वोटों से विधानसभा चुनाव हार गए हैं

कृष्णा ने कहा, "मुझे लगता है कि मुझे चुनाव प्रचार के लिए थोड़ा और पहले आना चाहिए था. कांग्रेस को कुछ और अच्छी रणनीति बनानी चाहिए थी."

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धरम सिंह सिर्फ़ 70 वोटों से चुनाव हार गए हैं.

कर्नाटक में कांग्रेस की नाकामयाबी पर धरम सिंह ने कहा, "ये तो लोकतंत्र में होता ही रहता है."

भाजपा नेताओं की राय

कर्नाटक में चुनाव प्रभारी और भाजपा के महासचिव अरुण जेटली ने पार्टी की कामयाबी पर कहा, "कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए भाजपा के अलावा कोई और विकल्प नहीं है."

जेटली ने कहा, "जनता ने ये जनाधार कांग्रेस के खिलाफ़ दिया है. कर्नाटक चुनाव का असर सीधे तौर पर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों पर पड़ेगा."

कर्नाटक चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जैसी उम्मीद की गई थी वैसी ही जीत मिली. कांग्रेस की हालत पूरे भारत में बद से बदतर होती जा रही है."

मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के लिए जनता का विश्वास दोबारा हासिल करना मुश्किल हो गया है.

वहीं पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि बीजेपी को अब तक हिंदी भाषी क्षेत्र की पार्टी कहा जाता था लेकिन कर्नाटक के नतीजों ने उसे पूरे देश की पार्टी बना दिया है."

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कर्नाटक में भाजपा के वरिष्ठ नेता येदीयुरप्पा की जमकर तारीफ़ की.

वेंकैया ने कहा, "लोग बदलाव चाह रहे थे. लोगों ने येदीयुरप्पा को अपना पूरा समर्थन दिया है और वो जनता से किए अपने वादे को पूरा करके दिखाएंगे."

वेंकैया ने कहा कि ये यूपीए की नीतियों की हार है और लोग यूपीए से नाखुश हैं.

कर्नाटक विधानसभाचुनाव के ताज़ा परिणाम
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के ताज़ा परिणामों के लिए यहाँ क्लिक करें.
लालकृष्ण अडवानीकर्नाटक चुनाव
कर्नाटक में इस बार भी किसी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना कम है.
देवेगौड़ादेवगौड़ा के लिए अहम
कर्नाटक के चुनाव देवगौड़ा के भविष्य के लिए अहम माने जा रहे हैं.
एम करुणानिधिपानी ने लगाई आग...
कावेरी के पानी को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु में फिर तनाव.
बीएस येदीयुरप्पाझगड़ा जाएगा कोर्ट...
कर्नाटक में सरकार गिराने से नाराज़ भाजपा कोर्ट जाने को तैयार...
इससे जुड़ी ख़बरें
कर्नाटक चुनाव के ताज़ा परिणाम
25 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
मुफ़्त बिजली और रंगीन टीवी का वादा
25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>