|
कर्नाटक चुनाव के ताज़ा परिणाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान की मतगणना का काम रविवार सुबह से शुरू हो चुका है और शुरुआती रुझान आने लगे हैं. अभी तक मिल रहे रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे ज़्यादा सीटों पर बढ़त लेकर आगे चल रही है. हालांकि केवल रुझानों के आधार पर नहीं कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत हासिल कर सकेगी. राज्य विधानसभा के लिए प्रमुख रूप से तीन दल मैदान में हैं. भाजपा, कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर). जहाँ कांग्रेस के कुछ दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है वहीं जनता दल (सेक्युलर) को भी नुकसान होता नज़र आ रहा है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री धरम सिंह भी 70 वोटों से अपना चुनाव हार गए हैं. परिणाम जैसे-जैसे साफ़ हो रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी के खेमे में जश्न का माहौल और प्रभावी होता जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें कर्नाटकः सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा25 मई, 2008 | भारत और पड़ोस नज़रें लगी हुई हैं कर्नाटक के नतीजों पर24 मई, 2008 | भारत और पड़ोस फिर त्रिशंकु विधानसभा की संभावना04 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में वादों का पिटारा खुला01 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||