|
'दुनिया के लिए मिसाल है पंचायती राज' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि पंचायतों में महिलाओं की भूमिका पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है. डॉक्टर मनमोहन सिंह नई दिल्ली में आयोजित जिला परिषद के अध्यक्षों और पंचायत प्रतिनिधियों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को अंतिम दिन गुरुवार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका देना है. सरकार का उद्देश्य प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले चार सालों से केंद्र सरकार का ध्यान ग्रामीण विकास पर लगा हुआ है, जिससे गांव और शहर के अंतर का पाटा जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश से गरीबी और अशिक्षा को मिटाने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं. पंचायत प्रतिनिधियों के इस सम्मेलन को अंतिम दिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मजबूत पंचायती राज संस्थाओं के रहते हुए भारतीय लोकतंत्र को कोई भी कमजोर नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में देशभर की पंचायती राज संस्थाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. महिलाओं की आवाज़ पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका का उल्लेख करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि इसने महिलाओं और कमज़ोर वर्गों को आवाज़ दी है और उन्हें शासन प्रक्रिया में भागीदार बनाया है. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं को राजनैतिक अधिकार देने का एक महत्वपूर्ण औंजार है. सोनिया गांधी ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने का उद्देश्य आर्थिक लाभ को गांवों के सभी वर्गों तक पहुंचाना है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पंचायत चुनाव के दूसरे दौर में हिंसा18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस आरक्षण और सामाजिक समता का सवाल05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बिहार में निकाय चुनावों का मतदान ख़त्म26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'औरतों के सब्ज़ी बेचने पर प्रतिबंध'29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के लिए पैकेज28 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस टिकैत ने बुलाई किसान पंचायत08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पंचायत प्रतिनिधियों ने माँगे और अधिकार23 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||