BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2008 को 01:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'दुनिया के लिए मिसाल है पंचायती राज'
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)
केंद्र सरकार ग्रामीण विकास पर ध्यान दे रही है, जिससे गांव और शहर में अंतर कम हो सके
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि पंचायतों में महिलाओं की भूमिका पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है.

डॉक्टर मनमोहन सिंह नई दिल्ली में आयोजित जिला परिषद के अध्यक्षों और पंचायत प्रतिनिधियों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को अंतिम दिन गुरुवार को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका देना है.

सरकार का उद्देश्य

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले चार सालों से केंद्र सरकार का ध्यान ग्रामीण विकास पर लगा हुआ है, जिससे गांव और शहर के अंतर का पाटा जा सके.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश से गरीबी और अशिक्षा को मिटाने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं.

पंचायत प्रतिनिधियों के इस सम्मेलन को अंतिम दिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मजबूत पंचायती राज संस्थाओं के रहते हुए भारतीय लोकतंत्र को कोई भी कमजोर नहीं कर सकता है.

 मजबूत पंचायती राज संस्थाओं के रहते हुए भारतीय लोकतंत्र को कोई भी कमज़ोर नहीं कर सकता है
सोनिया गांधी, अध्यक्ष, यूपीए

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में देशभर की पंचायती राज संस्थाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

महिलाओं की आवाज़

पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका का उल्लेख करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि इसने महिलाओं और कमज़ोर वर्गों को आवाज़ दी है और उन्हें शासन प्रक्रिया में भागीदार बनाया है.

उन्होंने कहा कि यह महिलाओं को राजनैतिक अधिकार देने का एक महत्वपूर्ण औंजार है.

सोनिया गांधी ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने का उद्देश्य आर्थिक लाभ को गांवों के सभी वर्गों तक पहुंचाना है.

बच्चेदो बच्चों का क़ानून
यह विवाद शुरु हो गया है कि क्या इस तरह जनसंख्या रोकने की कोशिश ठीक है?
सरपंच मसकेबोली लगाकर बने सरपंच
महाराष्ट्र के एक गाँव में पंचायत में पद उसे ही मिले जिसने ज़्यादा बोली लगाई
शौचालयटॉयलेट बनाम टिकट
ग्राम पंचायत के चुनाव वे न लड़ पाएँ जिनके घरों में शौचालय नहीं हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
आरक्षण और सामाजिक समता का सवाल
05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'औरतों के सब्ज़ी बेचने पर प्रतिबंध'
29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
टिकैत ने बुलाई किसान पंचायत
08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>