BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 मई, 2007 को 03:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार में निकाय चुनावों का मतदान ख़त्म

बिहार
निकाय चुनावों में पहली बार सभी केंद्रों पर ईवीएम से मतदान होगा
बिहार में शहरी निकायों के चुनाव छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हो गए.

सभी 37 ज़िलों में 50 से 55 फ़ीसदी के बीच मतदान हुआ.

इस बार के इन निकाय चुनावों की ख़ास बात यह है कि चुनाव में 50 प्रतिशत उम्मीदवारी महिलाओं के लिए आरक्षित है. बिहार निकाय और पंचायत चुनावों में महिलाओं को इतना आरक्षण देने वाला पहला राज्य है.

राज्य के छह नगर निगमों, 42 नगर परिषदों और 70 नगर पंचायतों के लिए शनिवार को मतदान हुआ. सभी केंद्रों पर निकाय चुनावों के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रयोग भी पहली बार हुआ.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव रघुवंश सिन्हा ने बताया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी फ़ैलाने के आरोप में एक हज़ार से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया गया जिनमें एक विधायक भी शामिल हैं.

पटना नगर निगम के लिए मतदान 29 मई को होगा. हालांकि नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव शनिवार को ही संपन्न हुए.

पाँच साल बाद हो रहे इन चुनावों में 17, 511 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन लोगों का फ़ैसला लगभग 50 लाख शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के हाथ में है.

सुरक्षा

मतदान के दौरान शांति बनाए रखने के लिए 21 कंट्रोल रूम बनाए गए थे. साथ ही राज्य की नेपाल से लगी सीमा को सुरक्षाबलों की मदद से सील कर दिया गया.

प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया था कि अगर कोई भी मतदान बूथ लूटने की कोशिश करे तो उसे तुरंत गोली मार दी जाए.

राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि अगर किसी केंद्र पर 65 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ है तो वहाँ के मतदान की समीक्षा भी की जाएगी कि क्या मतदान सही तरीके से हुआ है या इसे प्रभावित किया गया है.

हालांकि ये चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं पर परोक्ष रूप से कई उम्मीदवारों को राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है.

इससे जुड़ी ख़बरें
घुंघरू की झंकार पर मची तकरार
14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
जातीय वर्चस्व जताने का अनोखा तरीक़ा
01 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सड़कें दुरुस्त करना चुनौती: नीतीश
24 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत
09 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>