|
पंचायत चुनाव के दूसरे दौर में हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में पंचायत चुनावों के दूसरे दौर में नालंदा में हुई हिंसा में 14 लोगों की मौत हो गई है. नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र में नौ लोगों को गोली मार दी गई. पुलिस का कहना है कि यह घटना आपसी बदले की कार्रवाई में हुई है और इसका संबंध चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से है. नालंदा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनिल सिन्हा ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि सरमेरा थाना क्षेत्र में हुई घटना में दो लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें नौ लोगों की एक ही स्थान पर मौत हो गई. सिन्हा ने इस घटना में जाति आधारित रंज़िश या गैंगवार की संभावना को सिरे से ख़ारिज़ कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह घटना पंचायत चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों से जुड़ी हो सकती है और एक दो दिन पहले एक उम्मीदवार के समर्थकों की पिटाई हुई थी. पुलिस के अनुसार बदले की कार्रवाई के दौरान एक दल ने अहाते में बैठे अनजान लोगों पर फायरिंग करनी शुरु कर दी और नौ लोगों की मौत हो गई. पंचायत चुनाव के दूसरे दौर में अलग अलग घटनाओं में पांच अन्य लोगों की भी मौत हुई है. इससे पहले सोमवार को भी पंचायत चुनाव के पहले दौर में हिंसा हुई थी और दस से अधिक लोग मारे गए थे. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने इन घटनाओं की कड़ी आलोचना की है और इसके लिए राज्य सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है. सिंह का कहना था कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की मांगों के अनुसार हर संभव सहायता उपलब्ध कराई थी और इसके बावजूद हिंसा होना दुखद है. | इससे जुड़ी ख़बरें बोली लगाकर चुने गए पंचायत सदस्य10 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस पंचायत चुनाव में 90 फ़ीसदी वोट17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस शौचालय नहीं बनवाया तो कुर्सी छोड़ो04 मई, 2006 | भारत और पड़ोस बिहार पंचायत चुनावों में हिंसा, 12 मरे15 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||