|
पंचायत चुनाव में 90 फ़ीसदी वोट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बीच बुधवार को संपन्न हुआ. अधिकारियों के अनुसार इस चरण में 90 फ़ीसदी मतदान होने की ख़बरें हैं. अधिकारियों ने कहा है कि हिंसा की छिटपुट घटनाएँ हुई हैं और एक व्यक्ति की जान गई है. राज्य में 52 हज़ार ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हो रहा है जिसमें साढ़े छह लाख पंचायत प्रतिनिधियों को चुना जाना है. मतदान चार चरणों में होना है और नतीजे 28 अगस्त को आएँगे. राज्य के निर्वाचन आयुक्त अपरिमिता सिंह ने संवाददातओं से कहा कि पहला चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने से वे संतुष्ट हैं. कई संवदेनशील ज़िलों में चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए थे. इनके अलावा कुछ एहतियाती गिरफ़्तारियाँ भी की गईं थीं और लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाने के आदेश दिए गए थे. इन चुनावों के लिए 19915 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें से 7289 अतिसंवेदनशील और 6734 संवेदनशील ठहराए गए हैं. इन चुनावों में लगभग 140 गाँव प्रधान पद के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. गाँव प्रधान पद के लिए लगभग एक लाख 10 हज़ार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था लेकिन इनमें से लगभग 16 हज़ार उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. चुनाव अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस और होमगार्ड के जवानों को चुनाव के लिए तैनात किया गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||