BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2008 को 11:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जेल में चौकों-छक्कों का रोमांच

जेल के दौरान कश्मीर सिंह का फ़ोटो(बाएँ) और जेल जाने से पहले कश्मीर सिंह
मैं भारत के एक सिख परिवार में जन्मा कश्मीर सिंह... 35 बरस पाकिस्तान की जेल में रहा, मेरा नाम बदल दिया गया-तो इसके मायने ये हुए कि मेरा धर्म भी बदल गया था?

कई लोगों के मन में ये द्वंद्व ज़रूर चलता होगा.

मेरा यकीन इस बात पर है कि कोई किसी का धर्म नहीं बदल सकता. सिर्फ़ आपका रब्ब ही आपका मज़हब बदल सकता है, कोई इंसान नहीं.

मैं वर्षों पाकिस्तानी जेल में रहा लेकिन आपकी कौम के बारे में लोग वहाँ ज़्यादा बात नहीं करते थे. नमाज़ अदा करने की कोई मजबूरी नहीं थी. हाँ आप अपने मन से कुछ भी पढ़ या कर सकते हैं - ये कोई गुनाह तो नहीं है.

वहाँ रहकर मैने इस्लाम के बारे में बहुत कुछ सीखा. जेल में रहते हुए एक बात मैने जमकर की- पढ़ाई. अब तो मैं उर्दू भी पढ़ लेता हूँ. क़ुराने पाक भी पढ़ने का मौका मिला.

मैने बाकायदा तिब्ब किया है, तालीम ली है. जैसे भारत में हक़ीम होते हैं जो बीमारीयों वगैरह का उपचार करते हैं, कुछ वैसी ही तालीम.

अब अपने गाँव लौटकर मैं लोगों की छोटी-छोटी बीमारियों में उनकी मदद करने की कोशिश भी कर रहा हूँ.

(पाकिस्तानी जेल में 35 साल तक क़ैद रहे भारत के नागरिक कश्मीर सिंह की अगली डायरी आप बीबीसी हिंदी डॉट कॉम पर शनिवार से पढ़ सकते हैं. इस लेख पर अपनी राय हमें hindi.letters@bbc.co.uk पर भी भेज सकते हैं.)

अजनबी मुझको इतना बता...

अपना-पराया
 जेल में रहते हुए मेरे लिए अजनबी और अपनों की परिभाषा और इसके बीच का फ़र्क कुछ धुँधला सा होने लगा था. ये मन वैसे भी बड़ा बाँवला होता है- अजनबी कब अपना सा लगने लगे कभी-कभी ख़ुद इसे भी ख़बर नहीं होती. जेल में भी कुछ मुलाज़िमों से कभी-कभी हँसी-मज़ाक होता था, एक दूसरे से दिल्लगी चलती रहती थी.

डायरी में आपसे अब तक कई कड़वी यादें बाँटी हैं मैने. पैरों पर पड़ी लोहे की बेड़ियाँ के निशां, न दिखने वाले दिल के गहरे घाव, अपनों से बिछड़ने का ग़म, तन्हाई और उदासी में बीतते दिन.

लेकिन आज मैं आपसे ग़म के नहीं कुछ हल्के फुल्के लम्हे बाँटना चाहता हूँ.

पाकिस्तानी जेल के बंद दायरे में अजनबियों के बीच रहते हुए भी ज़िंदगी के ऐसे फ़लसफ़े सीखने को मिले जो बाहर की खुली हवा और अपनों के बीच रहते शायद न समझ पाता.

जेल में रहते हुए मेरे लिए अजनबी और अपनों की परिभाषा और इसके बीच का फ़र्क कुछ धुँधला सा होने लगा था.

ये मन वैसे भी बड़ा बाँवला होता है. अजनबी कब अपना सा लगने लगे कभी-कभी ख़ुद इसे भी ख़बर नहीं होती.

पाकिस्तान की जेल में यूँ तो ज़्यादातर समय तन्हा ही बीता- ठहरा हुआ सा तन्हाई भरा जीवन, लेकिन इस ठहराव के बीच हवा के ताज़ा झोंके की तरह कई हल्के-फुल्के पल भी आए वहाँ.

जेलर, अधिकारी, दूसरे मुलाज़िम..जेल में कई तरह के लोग होते हैं. कहने को तो सब अजनबी पर 35 साल कोई कम समय नहीं होता. इतने लंबे अरसे में तो अजनबियों में भी अपनापन आ जाता है.

जेल में रहते हुए धीरे-धीरे मैं समझने लगा था कि अफ़सरों से किस लहजे में बात करनी चाहिए और उनमें से कई लोग भी मुझे समझने लगे थे. परदेसियों का ख़्याल रखते हैं वो.

वहाँ के जेल अधिकारियों को लेकर कई तरह की धारणाएँ होती हैं लोगों के मन में. पर वापस आने के बाद मैं तो यही सोचता हूँ कि आख़िरकर वे भी अपना काम ही कर रहे होते हैं, मजबूर होते हैं. किसी के दुश्मन तो वो भी नहीं होते.

कुछ मुलाज़िमों से कभी-कभी हँसी-मज़ाक होता, एक दूसरे से दिल्लगी चलती रहती थी. पाकिस्तानी अधिकारी मुझसे अकसर मेरे वतन, परिवार की बातें पूछते, सवाल जबावों का सिलसिला चलता.

और मैं यही कहता और सोचता कि क्या बताऊँ..मैं तो अपने बच्चों के बारे में भी कुछ नहीं जानता...कहाँ है, कैसे हैं.

क्रिकेट का जुनून

जेल में क्रिकेट मैच
 भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की तो बात ही कुछ और होती है, जेल में भी कई मैच देखे हैं.पाकिस्तानी जेल, भारतीय क़ैदी और उस पर भारत-पाक क्रिकेट मैच ....ऐसे में पक्ष किसका लें? सवाल टेढ़ा है. जो खिलाड़ी बेहतर खेले, जो टीम बेहतर खेल रही हो, जो जीते उसे दाद दी जाए- मेरा हमेशा सीधा-सपाट सा यही फ़लसफ़ा था.

जेल जाने से पहले भारत में जब था तो कोई बड़ा खिलाड़ी होना का दावा तो नहीं कर सकता पर फ़ुटबॉल वगैरह खेलता था. क्रिकेट का शौकीन था. जेल की सलाखों के पीछे भी क्रिकेट का ये शौक परवान चढ़ता रहा.

मुझे रात में भले ही रोटी खाने को न मिले पर रात भर क्रिकेट की कमेंट्री ज़रूर सुन सकता था. मुझे बड़ा दिलचस्प लगता था ये सब.

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की तो बात ही कुछ और होती है, जेल में भी कई मैच देखे हैं. सज़ा-ए-मौत वाले कई क़ैदियों के लिए टीवी सेट होते थे.

जब पता चलता था कि आज मैच है तो अधिकारियों से कुछ मोहलत ले लेते थे और वहीं मैच का लुत्फ़ उठाते थे. अब कुछ अधिकारियों से इतना मेलमिलाप तो हो ही जाता था.

सोचिए जेल की चारदीवारी में चौकों-छक्कों का रोमांच... ऐसा लगता मानो बाउंडरी पार करती गेंद के पीछे-पीछे हाँफता हुआ खिलाड़ी न हो बल्कि मैं भाग रहा हूँ, हवा में उछलती गेंद के साथ ही कल्पना भी उड़ान भरने लगती.

मंज़र कुछ अजीब सा होता था-मैं भारतीय क़ैदी पाकिस्तानी जेल में भारत-पाक क्रिकेट मैच देखता था....ऐसे में पक्ष किसका लें? सवाल टेढ़ा है.

पाकिस्तान अच्छा खेलता तो मैं उसकी तारीफ़ करता था और अगर भारत बाज़ी मार जाता तो उसकी प्रशंसा होती थी.

जो खिलाड़ी बेहतर खेले, जो टीम बेहतर खेल रही हो, जो जीते उसे दाद दी जाए- मेरा हमेशा सीधा-सपाट सा यही फ़लसफ़ा था.

जेल की चारदीवारी में कभी-कभार मिलने वाले इन हल्के फुल्के लम्हों की गर्माहट लिए यूँ ही दिन कटते चले गए.

(35 साल पाकिस्तान की जेल में बिताने के बाद कश्मीर सिंह चार मार्च 2008 को अपने वतन लौटे हैं. कश्मीर सिंह के जीवन के अनुभवों पर आधारित यह श्रृंखला बीबीसी संवाददाता वंदना से उनकी बातचीत पर आधारित है. इसके आगे की कड़ी आप शनिवार से पढ़ पाएँगे)

क़ैदी का रेखाचित्रअजीब दास्तां है ये -3
पाकिस्तानी जेल में फाँसी लगने को दो घंटे बचे थे, मौत सामने घूर रही थी पर..
कश्मीर सिंहअजीब दास्तां है ये -2
मेरा नाम बदला, पहचान बदली, वतन आकर गाँव तक का नाम बदला हुआ पाया.
कश्मीर सिंहअजीब दास्तां है ये -1
पैंतीस साल बाद मिली है मेरी बीवी, कुछ कहते हुए भी डरता हूँ,रूठ न जाए.
कश्मीर सिंहख़ामोश आवाज़ें...
पाकिस्तान में क़ैद रहे कश्मीर सिंह की ख़ामोश दास्तां...उनकी ज़ुबानी.
कश्मीर सिंहकश्मीर सिंह पर राय
पाकिस्तान में रहे कश्मीर सिंह जैसे पूर्व क़ैदियों की दशा पर आपकी राय.
इससे जुड़ी ख़बरें
'सरबजीत की रिहाई के लिए सबूत नहीं'
11 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सरबजीत की फाँसी 30 अप्रैल तक टली
19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
कश्मीर और परमजीत की प्रेमकहानी
05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
35 साल बाद 'कश्मीर' की भारत वापसी
04 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
डूबते को मिला तिनके का सहारा
01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>