BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उड़ीसा में चढ़ते तापमान से लोग बेहाल

गर्मी (फ़ाइल फ़ोटो)
राज्य के कई इलाक़ों में तापमान अभी ही 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है
उड़ीसा में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है.

राज्य के कई इलाक़ों में तापमान अभी से 40 डिग्री से ऊपर चला गया है जिसके कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को औद्योगिक शहर तालचर में तापमान लगभग 45 डिग्री तक जा पहुँचा.

पश्चिमी शहर झारसुगुड़ा में सर्वाधिक तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस था जबकि क्योंझर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजधानी भुवनेश्वर में तापमान पिछले हफ़्ते 40 डिग्री से ऊपर चले जाने के बाद अब कुछ कम ज़रूर हुआ है.

लेकिन 90 फ़ीसदी उमस के कारण यहाँ सुबह 11 बजे के बाद बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

राज्य के विभिन्न इलाक़ों से अभी तक लू के कारण 17 लोगों के मारे जाने की ख़बर मिली है. लेकिन राज्य राज्य सरकार ने अभी तक इनमें से किसी की पुष्टि नहीं की है.

दस साल बाद...

औद्योगिक इकाइयाँ
मौसम विशेषज्ञों तापमान में वृद्धि के कारणों में मौसम के बदलाव को गिना रहे हैं

राजस्व विभाग नियंत्रण कक्ष के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि जाँच के बाद पता चला है कि इन 17 मौतों में 13 लू से नहीं बल्कि दूसरे कारणों से हुई है.

बाक़ी चार मौतों के बारे में अंतिम रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया जा रहा है.

सरकार भले ही मौतों की बात स्वीकार न करे लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में इस वर्ष ठीक उसी तरह की स्थिति है जैसी वर्ष 1998 में थी.

स्वतंत्र आंकड़ों के मुताबिक़ वर्ष 1998 में राज्य में लू के कारण दो हज़ार से भी अधिक लोग मारे गए थे.

उड़ीसा कृषि एवं तकनीक विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के प्रोफ़ेसर सुरेंद्र नाथ पशुपालक के अनुसार राज्य में यह अस्वाभाविक तापमान पश्चिमी हवाओं के कारण नहीं बल्कि स्थानीय कारणों से हुआ है.

उन्होंने कहा कि पश्चिम से बह रही हवा जैसे-जैसे गर्म होती जाएगी, उड़ीसा में तापमान वैसे-वैसे बढ़ता जाएगा.

प्रोफेसर सुरेंद्र नाथ का मानना है कि औद्योगिकीकरण, खनिजों की खुदाई, भारी संख्या में ताप बिजली परियोजनाएं और शहरीकरण के कारण राज्य में औसत तापमान लगातार ऊपर जा रहा है.

गर्मीगर्मी का क़हर
भारत और पाकिस्तान में गर्मी से कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई है.
गर्मी की दस्तक
भारत में पारा तेज़ी से चढ़ रहा है, गर्मी ने कैसे दी दस्तक. देखिए तस्वीरें.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत और पाक में गर्मी से 120 की मौत
11 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
'बदलते मौसम से भारत को भारी ख़तरा'
10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
लू के कारण उड़ीसा में 13 मौतें
19 मई, 2005 | भारत और पड़ोस
'ज़िंदगी जहन्नुम बनी'
| भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>