|
भारत और पाक में गर्मी से 120 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान में गर्मी से कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई है. उत्तरी पाकिस्तान में रिकॉर्ड 50 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि उत्तर और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. हालांकि भारत में सोमवार को तापमान में कमी दर्ज की गई लेकिन गर्मी ने 28 और लोगों की जान ले ली. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारत में राजस्थान के श्रीगंगानगर में 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में 45.8 डिग्री और अमृतसर में 45.1 डिग्री तापमान रहा. उत्तर प्रदेश में गर्मी और लू लगने से अब तक सबसे अधिक 62 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बौछार हो सकती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर भारत में भीषण गर्मी, कई की मौत10 जून, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर भारत में पारा चढ़ा, गर्मी बढ़ी16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बढ़ती गर्मी से गंगोत्री ग्लेशियर ख़तरे में06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'भारत में गर्मी से 28 लोगों की मौत'07 मई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत में लू से 200 से ज़्यादा मौतें19 जून, 2005 | भारत और पड़ोस भारत, बांग्लादेश में गर्मी से कई लोग मरे03 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||