|
'भारत में गर्मी से 28 लोगों की मौत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा इन दिनों गर्मी की चपेट में है. गर्मी के प्रकोप से सबसे ज़्यादा मौतें उत्तर प्रदेश राज्य में हुई हैं. उत्तर प्रदेश में गर्मी से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. यहाँ आगरा में सबसे अधिक तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली में शनिवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन था और यहाँ तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से पाँच डिग्री अधिक था. राजस्थान का गंगानगर शहर सबसे गर्म रहा और वहाँ तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया. राजस्थान में पाँच लोगों के गर्मी के कारण मरने की ख़बर है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन तक इसी तरह गर्म हवाएँ चलती रहेंगी और गर्मी से निजात मिलने की संभावना कम है. बिजली की कमी एक ओर भीषण गर्मी पड़ रही है तो दूसरी ओर बिजली का संकट है. 40 उद्योगों का कहना है कि बिजली की कमी के कारण वे अपनी क्षमता के मुताबिक उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं जिसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है. शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने पहले शाम को साढ़े सात बजे के बाद शॉपिंग मॉल बंद करने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन कई व्यापारियों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मुलाकात कर यह प्रस्ताव वापस लेने का अनुरोध किया था. व्यापारियों का कहना था कि इससे व्यापार पर असर पड़ेगा. इसके बाद ये प्रस्ताव वापस ले लिया गया. हालांकि दिल्ली के ऊर्जा मंत्री हारून युसूफ़ ने कहा है कि सरकारी दफ़्तरों में शाम साढ़े छह बजे के बाद एयरकंडीशनर के इस्तेमाल पर पाबंदी होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में लू से 200 से ज़्यादा मौतें19 जून, 2005 | भारत और पड़ोस भारत, बांग्लादेश में गर्मी से कई लोग मरे03 जून, 2005 | भारत और पड़ोस लू के कारण उड़ीसा में 13 मौतें19 मई, 2005 | भारत और पड़ोस शॉपिंग मॉल जल्दी बंद नहीं होंगे06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में गहराया बिजली संकट05 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'मुफ़्त बिजली की नीति समाप्त हो'28 मई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||