|
लू के कारण उड़ीसा में 13 मौतें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वी राज्य उड़ीसा में गर्मी और लू के कारण 13 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि उन्हें 94 लोगों के मरने की सूचना मिली है. हालांकि इनमें से सिर्फ 13 मौतों की पुष्टि हो सकी है. राज्य में तापमान 46 डिग्री से ऊपर चला गया है और पिछले कुछ दिनों से राज्य में भयंकर गर्मी पड़ रही है. संवाद समिति एपी के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बिजॉयश्री राउत्रे ने कहा कि हमने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने कहा " आधिकारियों और ख़ासतौर पर अस्पतालों से कहा गया है कि गर्मी से बेहाल लोगों के इलाज में तत्परता बरती जाए." बीबीसी के नागेश्वर पटनायक का कहना है कि कई सरकारी और निजी संगठन शहरों और गांवों में पानी बांटने के कई केंद्र चला रहे हैं ताकि लोगों और जानवरों को पानी पिलाया जा सके. सरकार ने मज़दूरों के बारे में निर्देश जारी किए हैं कि वो दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक कोई काम न करवाया जाए. 1998 में उड़ीसा में गर्मी के कारण 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||