BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 जून, 2007 को 18:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर भारत में भीषण गर्मी, कई की मौत
गर्मी
राजस्थान में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर ज़िले में रिकॉर्ड किया गया
बढ़ते पारे के कारण पूरा उत्तर भारत पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है. शनिवार को लू लगने से 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में लगातार गर्म हवाओं के थपेड़ों से आम जन-जीनव अस्त व्यस्त रहा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गर्मी के कारण उत्तर प्रदेश में शनिवार को नौ लोगों की मौत हो गई.

पारा बढ़ने के कारण बिजली की माँग बढ़ती जा रही है जिसके कारण बिजली आपूर्ति में लगातार कटौती हो रही है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रिकॉर्ड किया गया.

राजस्थान में चार भिखाड़ी मृत पाए गए. राजस्थान की राजधानी जयपुर के सदर और सांगानेर इलाक़े में दो-दो शव मिले हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि इनकी मौत लू लगने से हुई है.

राजधानी दिल्ली में भी भीषण गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और दफ़्तर जाने वाले लोगों को छोड़ कर अधिकतर ने घरों में ही रहना ठीक समझा.

दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाक़े से दो अज्ञात लोगों के शव मिले हैं. राजधानी में पारा 44 डिग्री सेल्सियस को छू गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.

हालाँकि शुक्रवार का दिन अब तक इस सीज़न का सबसे गर्म दिन रहा था. उस दिन अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रात के तापमान में भी राहत नहीं है और न्यूनतम तापमान सामान्य से पाँच डिग्री अधिक 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है.

जलवायु परिवर्तनजलवायु परिवर्तन
जलवायु परिवर्तन के ख़तरों और चुनौतियों पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
जलवायु परिवर्तनकरोड़ों पर असर पड़ेगा
जलवायु परिवर्तन पर जारी नई रिपोर्ट में कहा है कि अब असर दिखने लगा है.
बान की-मून'युद्ध जितना ख़तरा'
बान की मून ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन से युद्ध जितना ही ख़तरा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर भारत में पारा चढ़ा, गर्मी बढ़ी
16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>