|
उत्तर भारत में भीषण गर्मी, कई की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बढ़ते पारे के कारण पूरा उत्तर भारत पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है. शनिवार को लू लगने से 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में लगातार गर्म हवाओं के थपेड़ों से आम जन-जीनव अस्त व्यस्त रहा. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गर्मी के कारण उत्तर प्रदेश में शनिवार को नौ लोगों की मौत हो गई. पारा बढ़ने के कारण बिजली की माँग बढ़ती जा रही है जिसके कारण बिजली आपूर्ति में लगातार कटौती हो रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान में चार भिखाड़ी मृत पाए गए. राजस्थान की राजधानी जयपुर के सदर और सांगानेर इलाक़े में दो-दो शव मिले हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि इनकी मौत लू लगने से हुई है. राजधानी दिल्ली में भी भीषण गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और दफ़्तर जाने वाले लोगों को छोड़ कर अधिकतर ने घरों में ही रहना ठीक समझा. दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाक़े से दो अज्ञात लोगों के शव मिले हैं. राजधानी में पारा 44 डिग्री सेल्सियस को छू गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालाँकि शुक्रवार का दिन अब तक इस सीज़न का सबसे गर्म दिन रहा था. उस दिन अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रात के तापमान में भी राहत नहीं है और न्यूनतम तापमान सामान्य से पाँच डिग्री अधिक 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है. |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर भारत में पारा चढ़ा, गर्मी बढ़ी16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बढ़ती गर्मी से गंगोत्री ग्लेशियर ख़तरे में06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'भारत में गर्मी से 28 लोगों की मौत'07 मई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत में लू से 200 से ज़्यादा मौतें19 जून, 2005 | भारत और पड़ोस भारत, बांग्लादेश में गर्मी से कई लोग मरे03 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||