|
उत्तर भारत में पारा चढ़ा, गर्मी बढ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली समेत भारत के कई उत्तरी राज्यों में तपते सूरज ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान अभी और बढ़ सकता है. दिल्ली में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के बीच रविवार मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. शनिवार के मुकाबले रविवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है दिन में तापमान बढ़ने के साथ-साथ अब रातें भी गर्म होने लगी हैं. दिल्ली में शनिवार की रात तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. पंजाब, हरियाण, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी गर्मी बढ़ने और गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग परेशान रहे. इन सभी जगहों पर रविवार को अधिकतम तापमान में 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. रिकॉर्ड गर्मी मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में सबसे अधिक 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान हिसार में रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 6 डिग्री से अधिक है. अमृतसर का 40.2 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना और पटियाला में 39.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. हरियाणा के करनाल में 39 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 38.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में अगले 48 घंटों में धूल भरी आँधी आ सकती है. राजस्थान में रविवार दिन को सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज हुआ, जो 44 डिग्री सेल्सियस रहा. जोधपुर में भी तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. जयपुर में तापमान 41.5 डिग्री के आसपास बना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो दिन में तापमान बढ़ सकता है और राज्य में आंधी आ सकती है. मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भी अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान श्योपुर में 43 डिग्री सेल्सियस रहा. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'बदलते मौसम से भारत को भारी ख़तरा'10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस ग्लोबल वार्मिंग: कारण और उपाय07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पानी से बंधी है शादी की उम्मीद26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस भारत में लू से 200 से ज़्यादा मौतें19 जून, 2005 | भारत और पड़ोस भारत, बांग्लादेश में गर्मी से कई लोग मरे03 जून, 2005 | भारत और पड़ोस लू के कारण उड़ीसा में 13 मौतें19 मई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||