BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 मार्च, 2008 को 18:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तिब्बत पर चीन ने भारत से सहयोग माँगा
दलाई लामा
दलाई लामा 1959 के बाद से ही भारत में रह रहे हैं
चीन के वरिष्ठ राजनयिक दाई बिंगुओ ने अपील की है कि भारत सरकार तिब्बत पर उनके देश की नीति का समर्थन करे और इस मसले पर समझदारी दिखाए.

हाल ही में तिब्बत में बौद्ध भिक्षुओं ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था जिसे चीन ने दबा दिया.

दाई बिंगुओ ने तिब्बत के मुद्दे पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन के साथ टेलीफ़ोन पर चर्चा की.

चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत ने दोहराया है कि वो तिब्बत को चीन का हिस्सा मानता है.

भारत में तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा रहते हैं और कई जगहों पर तिब्बतियों के विरोध प्रदर्शन के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने वहाँ स्थित भारतीय राजदूत को रात के दो बजे तलब किया था.

चीन के इस व्यवहार की कई हलकों में आलोचना हुई जिसके बाद ताज़ा बातजीत हुई है.

दाई बिंगुओ सीमा विवाद पर भी चीन की ओर से वार्ताकार के तौर पर भारत के साथ बातचीत करते रहे हैं.

चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस बातचीत में आपसी संबंधों पर भी चर्चा हुई.

ओलंपिक मशालचीन को मिली मशाल
कुछ लोगों के विरोध प्रदर्शन के बीच ग्रीस में ओलंपिक मशाल चीन को सौंपी गई.
तिब्बती प्रदर्शनकारीसंबंध किस मोड़ पर?
तिब्बत को लेकर भारत-चीन संबंधों में क्या कुछ कड़वाहट दिख रही है?
इससे जुड़ी ख़बरें
सुलगते तिब्बत पर भारत की ख़ामोशी
22 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
चीन की निंदा करे दुनिया: पलोसी
21 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
तिब्बतियों का संघर्ष - वीडियो में
19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>