|
तिब्बत पर चीन ने भारत से सहयोग माँगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के वरिष्ठ राजनयिक दाई बिंगुओ ने अपील की है कि भारत सरकार तिब्बत पर उनके देश की नीति का समर्थन करे और इस मसले पर समझदारी दिखाए. हाल ही में तिब्बत में बौद्ध भिक्षुओं ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था जिसे चीन ने दबा दिया. दाई बिंगुओ ने तिब्बत के मुद्दे पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन के साथ टेलीफ़ोन पर चर्चा की. चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत ने दोहराया है कि वो तिब्बत को चीन का हिस्सा मानता है. भारत में तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा रहते हैं और कई जगहों पर तिब्बतियों के विरोध प्रदर्शन के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने वहाँ स्थित भारतीय राजदूत को रात के दो बजे तलब किया था. चीन के इस व्यवहार की कई हलकों में आलोचना हुई जिसके बाद ताज़ा बातजीत हुई है. दाई बिंगुओ सीमा विवाद पर भी चीन की ओर से वार्ताकार के तौर पर भारत के साथ बातचीत करते रहे हैं. चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस बातचीत में आपसी संबंधों पर भी चर्चा हुई. |
इससे जुड़ी ख़बरें पत्रकारों ने देखा भिक्षुओं का आक्रोश27 मार्च, 2008 | पहला पन्ना सुलगते तिब्बत पर भारत की ख़ामोशी22 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस चीन की निंदा करे दुनिया: पलोसी21 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस तिब्बतियों का संघर्ष - वीडियो में19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||