BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 मार्च, 2008 को 07:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पत्रकारों ने देखा भिक्षुओं का आक्रोश
विदेशी पत्रकार
चीनी प्रशासन विदेशी पत्रकारों को राजधानी ल्हासा ले गया है
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तिब्बत के कुछ बौद्ध भिक्षुओं ने राजधानी ल्हासा में विदेशी पत्रकारों के दौरे के दौरान हंगामा किया.

समाचार एजेंसी एपी के एक संवाददाता ने बताया कि जब पत्रकारों को जोखांग मठ ले जाया जा रहा था, उस दौरान लगभग 30 बौद्ध भिक्षुओं ने तिब्बत और दलाई लामा के समर्थन में नारे लगाए.

एक भिक्षु ने नारे लगाए,' तिब्बत स्वतंत्र नहीं है, तिब्बत स्वतंत्र नहीं है...’ और उसके बाद वो रोने लगा.

पत्रकार ने बताया कि राजधानी ल्हासा की स्थिति छावनी जैसी बनी हुई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.

उनका कहना था कि सरकारी भवनों की सुरक्षा के लिए अब भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

ग़ौरतलब है कि चीनी प्रशासन की देखरेख में बुधवार को विदेशी पत्रकारों के एक दल को तिब्बत ले जाया गया है.

हालांकि पत्रकारों के इस दल में बीबीसी को शामिल नहीं किया गया है.

पिछले दिनों तिब्बत में शुरू हुए चीन विरोधी प्रदर्शनों और उसके बाद हुई हिंसा के बाद विदेशी पर्यटकों और ख़ासतौर पर पत्रकारों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी.

राष्ट्रपति बुश का अनुरोध

इसके पहले अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने चीन से अनुरोध किया था कि वह तिब्बत के मसले पर निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रतिनिधि दलाई लामा से बातचीत का सिलसिला शुरू करे.

तिब्बत
ल्हासा की स्थिति अब भी छावनी जैसी बनी हुई है

अमरीकी राष्ट्रपति ने बुधवार को चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ से इस संबंध में फ़ोन पर बातचीत की.

अमरीकी राष्ट्रपति ने चीनी राष्ट्रपति से ये भी अनुरोध किया था कि तिब्बत में पत्रकारों और राजनायिकों को जाने से न रोका जाए.

इस बीच दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में तिब्बत मूल के लोगों का चीन विरोध जारी है.

बुधवार को भारत प्रशासित कश्मीर में भी कुछ तिब्बती मूल के लोगों ने एक शांतिपूर्ण मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज किया था.

तिब्बत की राजधानी ल्हासा में पिछले दिनों कुछ उग्र प्रदर्शन हुए थे जिसके दौरान प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग भी हुआ.

निर्वासित तिब्बती सरकार के मुताबिक प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई थी.

तिब्बतख़ामोश है भारत
भारत तिब्बत के सवाल पर चीन से शायद ही कोई टकराव मोल ले.
दलाई लामा और वेन जियाबाओदलाई लामा: वीडियो
तिब्बतियों के प्रदर्शन, दलाई लामा पर लगे आरोप, उनका जवाब देखिए वीडियो पर...
प्रदर्शनकारी तिब्बती'थैंक्यू इंडिया'
अपने देश पहुँचने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ नज़र आते हैं भारत में रह रहे तिब्बती..
वेन जियाबाओबरसे चीन के प्रधानमंत्री
चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ दलाई लामा के बयान पर भड़क उठे.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुलगते तिब्बत पर भारत की ख़ामोशी
22 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
चीन की निंदा करे दुनिया: पलोसी
21 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
ल्हासा पर चीन का नियंत्रण बढ़ा
16 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
तिब्बत में '80 लोगों' की मौत
16 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>