BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 मार्च, 2008 को 02:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ल्हासा पर चीन का नियंत्रण बढ़ा
ल्हासा में तैनात चीनी सेना की गाड़ियाँ
ल्हासा की सड़कों पर सन्नाटा है और बख़्तरबंद गाडियाँ गश्त लगा रही हैं
तिब्बत की राजधानी ल्हासा पर चीन ने नियंत्रण बढ़ा लिया है.

तिब्बत की निर्वासित सरकार ने कहा है कि शुक्रवार की हिंसक झड़पों में 30 लोग मारे गए हैं. हालांकि सरकारी मीडिया अभी भी दस लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर रहा है.

सेना और सुरक्षाबलों के जवान बड़ी संख्या में तैनात कर दिए गए हैं और सेना की बख़्तरबंद गाड़ियाँ खाली सड़कों पर गश्त लगा रही हैं.

अभी भी यदाकदा गोलियों की आवाज़ें सुनाई पड़ जाती हैं.

उल्लेखनीय है कि चीन के विरोध में तिब्बतियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को हिंसक झड़पें हुई थीं इसमें कई लोग हताहत हुए थे.

उधर तिब्बत में चीन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहाँ के अधिकारियों ने आत्मसमर्पण करने के लिए सोमवार तक का समय दिया है.

'तीस मौतें'

भारत में तिब्बत की निर्वासित सरकार का कहना है कि उसकी रिपोर्टों के मुताबिक ल्हासा में शुक्रवार को हुई हिंसा में तीस लोग मारे गए हैं.

निर्वासित सरकार ने ये भी कहा है कि उसे ख़बरें मिल रही हैं कि 100 लोगों की मौत हुई है लेकिन वे इसकी पुष्टि नहीं कर सकते.

शुक्रवार को हुई हिंसक प्रदर्शनों में कई लोग हताहत हुए थे

उधर तिब्बत में चीन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहाँ के अधिकारियों ने आत्मसमर्पण करने के लिए सोमवार तक का समय दिया है.

ल्हासा में बड़े पैमाने पर हुई चीन विरोधी हिंसा में दस लोग मारे जा चुके हैं. चीन सरकार ने इसके लिए दलाई लामा को ज़िम्मेदार ठहराया है.

1989 के बाद से तिब्बत में हुई ये सबसे बड़ी हिंसक घटना है. 1959 में चीनी शासन के ख़िलाफ़ हुए संघर्ष की बरसी पर सोमवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरु हुए थे लेकिन शुक्रवार को हिंसा भड़क उठी.

तिब्बत सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘अलगाववादियों की साज़िश कामयाब नहीं हो पाएगी’.

सरकारी मीडिया के मुताबिक जो 10 लोग मारे गए हैं उनमें व्यापारी भी शामिल हैं जिन्हें ‘ज़िंदा जला दिया गया’.

लेकिन निर्वासित तिब्बती नेताओं का कहना है कि मरने वालों की संख्या कहीं ज़्यादा है.

हिंसा

उत्तरी भारत में निर्वासन में शासन चला रही तिब्बत सरकार के बयान में कहा गया है कि उन्हें अपुष्ट ख़बरें मिली हैं कि करीब 100 लोग मारे जा चुके हैं.

ल्हासा में एक ब्रितानी पत्रकार ने बताया है कि शनिवार को उतनी हिंसा नहीं हुई जितनी शुक्रवार को हुई थी.

ब्रितानी पत्रकार के मुताबिक कर्फ़्यू का उल्लंघन कर प्रदर्शन करने वाले लोगों पर पुलिस ने आँसू गैस के गोले छोड़े.

चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से आए एक बयान में तिब्बत सरकार ने कहा है कि लोग सोमवार आधी रात तक ख़ुद को प्रशासन के हवाले कर दे और ऐसे लोगों के प्रति नरमी बरती जाएगी.

तिब्बत सरकार के प्रमुख कियांगबा पुनकॉग ने 'अलगाववादियों' की साज़िश की निंदा की है.

एएफ़पी के मुताबिक तिब्बत सरकार के प्रमुख ने कहा है कि अब तक पुलिस ने प्रदर्शकारियों पर गोली नहीं चलाई है. अधिकारियों ने शिन्हुआ को बताया कि शुक्रवार को मारे गए लोग आम नागरिक थे जिनमें दुकानदार और होटल के कर्मचारी शामिल हैं.

पश्चिमी देशों ने तिब्बत में हुए प्रदर्शनों पर चिंता जताई है. अमरीका ने चीन से कहा है कि वो संयम से काम ले.

हू जिंताओ, चीनी राष्ट्रपतिबीजिंग की उलझन
ओलंपिक की तैयारियों में जुटे चीन के सामने तिब्बत ने पैदा किया नया संकट!
माउंट एवरेस्टएवरेस्ट पर चीनी पहरा
तिब्बती प्रदर्शनकारियों के डर से चीन ने नेपाल के रास्ते एवरेस्ट की चढ़ाई रोकी
इससे जुड़ी ख़बरें
तिब्बत पर भारत की सधी प्रतिक्रिया
16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
नए दलाई लामा की खोज कैसे होगी?
20 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
तिब्बत की बदलती तस्वीर
20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>