BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 मार्च, 2008 को 00:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तिब्बत पर भारत की सधी प्रतिक्रिया
प्रदर्शनकारी
शुक्रवार को ल्हासा की सड़कों पर हिंसा भड़क गई थी
भारत ने तिब्बत में पिछले कुछ दिनों से बनी हुई हिंसा की स्थिति पर संभलकर प्रतिक्रिया दी है.

भारतीय विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि भारत तिब्बत में भड़की हिंसा के बाद की स्थिति पर नज़र रखे हुए है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के राजधानी पहुँचने के बाद एक-दो दिनों में इस बारे में सरकार अपना रुख़ और स्पष्ट करेगी.

उधर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत तिब्बत में अस्थिर हालात, ल्हासा में जारी हिंसा और निर्दोष लोगों के मारे जाने की ख़बरों से दुखी है.

बयान में उम्मीद जताई गई है कि तिब्बत की ताज़ा स्थिति से जुड़े सभी संबंधित पक्ष बातचीत और अहिंसक तरीकों से समाधान निकालने की कोशिश करेंगे.

पश्चिमी देशों ने भी तिब्बत में हुए प्रदर्शनों और वहाँ भड़की हिंसा पर चिंता जताई है. अमरीका ने चीन से कहा है कि वो संयम से काम ले.

ग़ौरतलब है कि तिब्बत में चीन के ख़िलाफ़ 1959 में हुए संघर्ष के 50 बरस होने पर शुक्रवार को तिब्बत में विरोध-प्रदर्शनों का क्रम शुरू हुआ पर बाद में इसने हिंसक रूप ले लिया.

भारत में तिब्बत की निर्वासित सरकार का कहना है कि उसकी रिपोर्टों के मुताबिक ल्हासा में शुक्रवार को हुई हिंसा में तीस लोग मारे गए हैं.

निर्वासित सरकार ने ये भी कहा है कि उसे ख़बरें मिल रही हैं कि 100 लोगों की मौत हुई है लेकिन वे इसकी पुष्टि नहीं कर सकते.

उधर तिब्बत में चीन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करे लोगों को वहाँ के अधिकारियों ने आत्मसमर्पण करने के लिए सोमवार तक का समय दिया है. चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक केवल 10 लोगों की मौत हुई है.

भारत का रुख़

ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत सरकार की ओर से जारी बयान में चीन के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है.

मनमोहन सिंह चीन यात्रा पर
भारत और चीन के बीच पिछले कुछ समय में संबंध पहले से बेहतर हुए हैं

दरअसल, भारत के साथ दुविधा यह है कि मानवाधिकार और अन्य पहलुओं पर भारत तिब्बत की निर्वासित सरकार से सहमत है.

यही वजह है कि पिछले कुछ दशकों से तिब्बत की निर्वासित सरकार को भारत ने अपने पास शरण दे रखी है. पर इस शर्त पर कि उनकी ओर से कोई भी राजनीतिक गतिविधि नहीं की जाएगी.

ऐसे में जहाँ भारत तिब्बतियों के देश में हो रहे प्रदर्शनों को अनुमति नहीं दे रहा है वहीं चीन से सुधरते संबंधों को ध्यान में रखते हुए बहुत संभलकर बोल रहा है.

तिब्बत में पिछले 20 बरसों के दौरान हिंसा की यह सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है.

चीन ने ल्हासा की घटनाओं के लिए दलाई लामा को ज़िम्मेदार ठहराया है. चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि ये प्रदर्शन 'पूर्वनियोजित' थे और इसके पीछे दलाई लामा हैं.

लेकिन तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा है कि ल्हासा की स्थिति को लेकर वो गंभीर रूप से चिंतित हैं.

दलाई लामा ने एक प्रेस वक्तव्य जारी करके चीन से माँग की है वह ल्हासा में बर्बर तरीके से बलप्रयोग करना बंद करे.

उन्होंने कहा है कि तिब्बतियों ने जो प्रदर्शन किए हैं वो चीनी शासन के ख़िलाफ़ लंबे समय से चले आ रहे असंतोष का प्रतीक हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
तिब्बत की बदलती तस्वीर
20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ाई गई
05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>