BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 18 फ़रवरी, 2008 को 18:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
काठमांडू में पेट्रोल की भारी कमी
नेपाल
मधेशी लोग अधिकारों की मांग कर रहे हैं
नेपाल में अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी हिस्से में चक्का जाम के कारण राजधानी काठमांडू में ईंधन की आपूर्ति लगभग बंद है.

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि अगर ये चक्का जाम जारी रहा तो 10 अप्रैल को होने वाला चुनाव खटाई में पड़ सकता है.

नेपाल की तराई में चल रहा चक्का जाम मधेशी लोगों की हड़ताल का हिस्सा है. जो ज़्यादा अधिकार और प्रतिनिधित्व की मांग कर रहे हैं. नेपाल में 90 प्रतिशत आयात भारत से इन्हीं सड़क मार्गों से होकर आता है.

अधिकारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह भारत की सीमा से लगे नेपालगंज में हिंसा की घटनाएँ भी हुई थी जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 60 पुलिसवाले और कई प्रदर्शनकारी घायल हुए थे.

प्रभाव

नेपाल में ईंधन की बंद आपूर्ति के कारण पेट्रोल स्टेशनों पर काफ़ी प्रभाव पड़ा है. प्रदर्शनकारियों ने दक्षिणी नेपाल से होकर आने वाली कई अहम सड़कों को जाम कर रखा है.

ज़्यादातर पेट्रोल स्टेशन बंद हैं और जो इक्का-दुक्का पेट्रोल पंप खुले हैं, वहाँ हज़ारों की संख्या में लोग लाइन लगाकर खड़े हैं. मधेसी समुदाय का आरोप है कि वर्ष 2006 में माओवादियों और सरकार के बीच हुए शांति समझौते से उन्हें अलग रखा गया.

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेशी फ़्रंट के एक प्रवक्ता ने काठमांडू में पत्रकारों को बताया, "सरकार ने हमारी अनदेखी की है. उसने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. उलटे हम पर ये आरोप लगा रही है कि हम देश को बाँटने की कोशिश कर रहे हैं."

उन्होंने कहा कि सरकार हमारे आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है लेकिन उनका संघर्ष जारी रहेगा. पिछले साल मधेशी लोगों के संघर्ष ने हिंसा का रूप ले लिया था और इसमें कई लोग मारे गए थे.

नेपाल के तराई इलाक़े में देश की क़रीब-क़रीब आधी आबादी रहती है. भारत से होने वाली ईंधन की आपूर्ति ज़्यादातर दक्षिणी नेपाल से ही की आती है. लेकिन हिंसा के कारण ईंधन की आपूर्ति करने वाले ट्रक या अन्य साधन इस रास्ते से आ-जा नहीं रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल में विस्फोट, सात की मौत
18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
उनके बाद 'दुरा' का क्या होगा!
16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
नेपाल में चुनाव की नई तारीख़
11 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकार में शामिल हुए माओवादी
30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
राजशाही ख़त्म करने को मंज़ूरी
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बहराइचः विस्फोट से चार लोगों की मौत
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पुल हादसे में लापता लोगों की खोज जारी
26 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>