BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 दिसंबर, 2007 को 08:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुल हादसे में लापता लोगों की खोज जारी
फ़ाइल फ़ोटो
मरने वालों में ज्यादातर महिलाएँ और बच्चे हैं
नेपाल की राजधानी काठमांडू से 500 किलोमीटर दूर चुनचू गाँव के पास एक पुल के टूट जाने से लापता 100 से अधिक लोगों को ढूँढ़ने में पुलिस और सेना के जवान जुटे हुए हैं.

इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में अधिकतर महिलाएँ और बच्चे हैं.

अधिकारियों ने कहा है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब भेरी नदी पर बने 500 मीटर लंबे लोहे के पुल को क़रीब 400 लोग पार कर रहे थे.

वे लोग पास में ही पूर्णिमा मेला देखने के लिए जा रहे थे.

मुख्य ज़िला अधिकारी अनिल कुमार पांडे ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि पुल इतने लोगों के भार को सह नहीं सका और उसे सहारा देनेवाले केबल टूट गए.

हेलीकॉप्टर से खोज

उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर काफ़ी अफ़रातफ़री है और यह ठीक-ठीक बताना मुश्किल है कि कितने लोग लापता हैं.

नज़दीक के नेपालगंज और सुरखेत इलाक़े से लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी और सेना के जवानों को बुलाया गया है.

दो हेलीकॉप्टरों को भी लापता लोगों को ढूँढ़ने के लिए लगाया गया है, साथ ही घायलों को नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लेकिन अधिकारियों का कहना है कि लापता लोगों में से किसी के जीवित बचे होने की संभावना बेहद कम है.

आमतौर पर भेरी नदी में पानी की धार काफ़ी तेज़ रहती है जिससे उसमें तैरना मुश्किल होता है. फिर भी हादसे के बाद कुछ लोगों को पानी मे तैरते हुए देखा गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
'पुल गिरने से 33 सैनिकों की मौत'
08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में पुल टूटने से 40 मरे
06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
दो देशों को जोड़ता एक पुल
26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में पुल टूटने से 13 की मौत
25 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>