BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 अगस्त, 2007 को 08:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दो देशों को जोड़ता एक पुल
अफ़ग़ानिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच पुल
अफ़ग़ानिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच पुल बनने से कारोबार में वृद्धि होगी
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति रखमोनोव ने दोनों देशों के बीच पंज नदी बने पुल का उदघाटन किया हैं.

इस पुल पर 3 करोड़ 70 लाख डॉलर की लागत आई है और इसके निर्माण के लिए अमरीका ने धनराशि उपलब्ध कराई है.

अमरीका चाहता है कि दक्षिण और मध्य एशिया के बीच कारोबार में बढ़ोत्तरी हो ताकि अफ़ग़ानिस्तान का विकास हो सके.

अभी तक दोनों देशों के बीच के बीच नावों के जरिए सामान की आवाजाही होती थी लेकिन इस पुल के चालू हो जाने के बाद रोज़ाना हज़ारों ट्रक एक दूसरे के देश में आ जा सकेंगे.

इस पहले तक दशकों से दोनों देश एक दूसरे से कटे हुए थे.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीका का मानना है कि इस पुल से अफ़ग़ानिस्तान की अर्थव्यवस्था को भारी मदद मिलेगी.

लेकिन इस बात को लेकर भी चिंता जताई जा रही है कि ये पुल दुनिया के मादक पदार्थों के सबसे प्रमुख मार्ग पर स्थित है.

लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.

नए पुल से अफ़ग़ानिस्तान के साथ ताजिकिस्तान के आर्थिक रिश्तों तो सुधरेंगे. लेकिन अभी तक इस दूरी ने उसे अफ़ग़ानिस्तान की समस्याओं से बचाया हुआ था.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान को दुनिया के नजदीक लाकर उसकी समस्याएँ सुलझाने में मदद मिलेगी.

दूसरी दलील ये है कि वे अफ़ग़ानिस्तान की सीमा को पार कर अन्य मुल्कों में फैल सकती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
काबुल में जर्मन महिला का अपहरण
18 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'तालेबान को समाप्त करने पर सहमति'
07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>