BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 जनवरी, 2008 को 20:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऐश के नाम पर महिला डिग्री कॉलेज

बच्चन परिवार
बच्चन परिवार के इस आयोजन के कई मायने निकाले जा रहे हैं

पूर्व विश्वसुंदरी, अभिनेत्री और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय के नाम से उत्तरप्रदेश में लड़कियों एक डिग्री कॉलेज खोला गया है.

बाराबंकी ज़िले के दौलतपुर गाँव में अमिताभ बच्चन ने रविवार को इस कॉलेज का शिलान्यास किया.

इस समारोह में अमिताभ बच्चन, सांसद जया बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन और ख़ुद ऐश्वर्या राय आए.

इसी गाँव में वो ज़मीन है जिसकी मिल्कियत को लेकर अमिताभ बच्चन पर धोखाधड़ी का मुकदमा चल रहा था और पिछले दिनों हाईकोर्ट ने उन्हें राहत दी थी.

हालाँकि उस विवादास्पद ज़मीन का मालिकाना हक़ उनसे छिन गया था. इसके बाद अमिताभ ने उसी गाँव में और ज़मीन ख़रीदी है जिस पर नया कॉलेज खुलने जा रहा है.

बच्चन परिवार अपने मित्र और समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह के घर पर रुका है. और यह संयोग है कि रविवार को अमर सिंह का जन्मदिन भी है.

विवाद

अमिताभ बच्चन पर आरोप था कि उन्होंने दौलतपुर गाँव में सरकारी ज़मीन को अपने राजनीतिज्ञ मित्र और उत्तरप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायमसिंह यादव की मदद से अपने नाम कर लिया था.

उत्तर प्रदेश की राजस्व अदालत ने कहा था कि ज़मीन ग़ैरक़ानूनी ढंग से सरकारी कागज़ातों में हेराफेरी करके अमिताभ बच्चन के नाम की गई थी.

ख़बरें थीं कि पुणे में एक क़ीमती फार्म ख़रीदने के लिए अमिताभ बच्चन को किसान होने का प्रमाण चाहिए था और इसीलिए कागज़ातों में हेराफेरी की गई थी.

हाल ही में लखनऊ हाईकोर्ट ने अमिताभ बच्चन को राहत देते हुए धोखाधड़ी और कागज़ातों में छेड़छाड़ के आरोपों से बरी कर दिया था.

उत्तरप्रदेश की मायावती सरकार अभी भी इस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने पर विचार कर रही है.

राजनीतिक मायने

माना जा रहा है कि इसके ज़रिए ज़मीन विवाद से अमिताभ बच्चन को उबारने की कोशिश है.

वैसे इस शिलान्यास समारोह को राजनीतिक समारोह के रुप में भी देखा जा रहा है.

इस समारोह में यूनाइटेड नैशनल प्रोग्रेसिव एलायंस के कई नेता शामिल हुए.

इनमें उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अलावा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला शामिल हैं.

बच्चन परिवार की उपस्थित के कारण इस समारोह में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.

इससे जुड़ी ख़बरें
ज़मीन पर अमिताभ का दावा ख़ारिज
11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अमिताभ ने ज़मीन का दावा छोड़ा
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मायावती को 'नहीं मिली' चिट्ठी
20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
अमिताभ ने 'कृषि भूखंड दान कर दिए'
19 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'किसान' अमिताभ की ज़मीन...
29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>