|
नैनो की बुकिंग में 'आरक्षण' की माँग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने माँग की है कि दुनिया की सबसे कम क़ीमत वाली लखटकिया कार 'नैनो' की बुकिंग में कम आय वर्ग के लोगों को वरीयता दी जाए. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विजय गोयल ने इस बारे में नैनो की निर्माता कंपनी टाटा के प्रमुख रतन टाटा को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने आशंका जताई है कि धनी एजेंट नैनो की काला बाज़ारी शुरू कर सकते हैं. टाटा ने घोषणा की है कि लखटकिया कार की बिक्री इस वर्ष सितंबर से शुरू की जाएगी. इस कार को पहली बार दिल्ली में आयोजित ऑटो प्रदर्शनी में दुनिया के सामने पेश किया गया. विजय गोयल का कहना था, "मुझे डर इस बात का है कि जब कार की बुकिंग शुरू होगी तो धनी लोग इसकी काला बाज़ारी करेंगे या मोटी कमाई वाले भी इस कार की ख़रीदारी शुरू करेंगे जिससे यह लक्षित वर्ग तक नहीं पहुँच सकेगी." इसे रोकने के लिए उन्होंने कंपनी से कम आय वाले लोगों को प्रमुखता देने की माँग की है. इस कार की क़ीमत कर समेत लगभग एक लाख 27 हज़ार रूपए पड़ेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें टाटा को सिंगूर में राहत18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस लखटकिया को देखने पहुँचे दो लाख लोग13 जनवरी, 2008 | कारोबार 'नैनो के आने से सस्ते होंगे दुपहिया'12 जनवरी, 2008 | कारोबार लखपति होना अब बड़ी बात नहीं रही11 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सिंगुर को भी कार का इंतज़ार है10 जनवरी, 2008 | कारोबार एक लाख की 'नैनो' लाया टाटा10 जनवरी, 2008 | कारोबार बजाज ऑटो भी अब कार बनाएगी09 जनवरी, 2008 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||