BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 जनवरी, 2008 को 09:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टाटा को सिंगूर में राहत
सिंगूर में निर्माण कार्य
माना जा रहा है कि सिंगूर के फ़ैसले से पश्चिम बंगाल सरकार को कई मामलों में राहत मिलेगी
कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया है जिससे टाटा मोटर्स को राहत मिली है.

हाईकोर्ट ने सभी 11 याचिकाओं का ख़ारिज करते हुए कहा है कि टाटा मोटर्स ने जो भूमि अधिग्रहण किया है वह वैध है.

सिंगूर में टाटा कंपनी संयंत्र स्थापित कर रही है जहाँ उसकी छोटी कार नैनो का निर्माण किया जाएगा.

नैनो वही कार है जिसे हाल ही में ग्राहकों के सामने पेश किया गया और जिसकी क़ीमत एक लाख रुपए बताई गई है.

सिंगूर में टाटा मोटर्स ने जब इस संयंत्र पर काम शुरू किया तो उसकी ये परियोजना उस समय विवादों में पड़ गई जब कुछ किसानों ने यह कहते हुए विरोध करना शुरू किया कि सरकार ने उनकी ज़मीन उनकी इच्छा के ख़िलाफ़ ले ली है.

लेकिन राज्य सरकार का कहना है कि उसने ज़्यादातर प्रभावित किसानों को मुआवज़ा दे दिया गया है.

इस परियोजना का विरोध करने वालों ने पहले यहाँ विरोध प्रदर्शन भी किया था और वहाँ कुछ हिंसक वारदातें भी हुई थीं.

याचिका

इस मामले में याचिका जॉयदीप मुखर्जी ने फ़रवरी 2007 में दायर की थी. उन्होंने हुगली ज़िले के सिंगूर में टाटा मोटर्स द्वारा 997.11 एकड़ ज़मीन के अधिग्रहण पर आपत्ति की थी.

नैनो कार के साथ रतन टाटा
नैनो के इसी साल अक्तूबर तक बाज़ार में आने की संभावना है

बाद में दस और लोगों ने ऐसी ही आपत्ति लगाते हुए कहा था कि ज़मीन का अधिग्रहण भूमि अधिग्रहण क़ानून 1894 और भूमि अधिग्रहण (कंपनी) अधिनियम 1963 का उल्लंघन है.

लेकिन राज्य की वामपंथी सरकार ने अदालत से कहा था कि उन्होंने क़ानून के मुताबिक़ ही ज़मीन का अधिग्रहण किया है.

कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसएस निज्जर और न्यायमूर्ति पीसी घोष के एक दो सदस्यीय पीठ ने अपने फ़ैसले में कहा कि 'भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार ने सत्ता का कोई दुरुपयोग नहीं किया.'

सरकार का कहना था कि यह ज़मीन टाटा मोटर्स और उसके सहायक उद्योगों के लिए अधिग्रहित की गई है.

नैनो के साथ रतन टाटालाख टके की कार
टाटा मोटर्स ने अपनी लखटकिया कार 'नैनो' पेश कर दी है.
टाटा समूहसिंगुर को इंतज़ार!
टाटा की लखटकिया कार का निर्माण एक अनाम से कस्बे सिंगुर में होगा.
सड़कों पर जाम दाम कम,समस्या ज़्यादा
छोटी कारों के आने से प्रदूषण और सड़कों पर बोझ बढ़ने की आशंका.
किसानखेती बाड़ी को टा-टा
सिंगुर में टाटा मोटर्स के प्लांट के लिए चार हज़ार किसानों की ज़मीन जाएगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
एक लाख की 'नैनो' लाया टाटा
10 जनवरी, 2008 | कारोबार
'हत्या' के मामले ने लिया सियासी रंग
18 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
टाटा को ज़मीन देने पर प्रदर्शन जारी
03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>