|
प्रवासी भारतीयों के लिए सुविधा केंद्र | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने घोषणा की है कि विदेशों में काम करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक विशेष सुविधा केंद्र बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजधानी दिल्ली में मंगलवार को छठे प्रवासी भारतीय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह विशेष सुविधा केंद्र ‘ओवरसीज़ वर्कर रिसोर्स सेंटर’ यानी विदेशों में काम करने वाले लोगों के लिए संसाधन केंद्र के रूप में काम करेगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन रामग़ुलाम थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को भारतीय मूल के उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में तमाम क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल कर नाम कमाया है. अनेकता में एकता मनमोहन सिंह ने कहा कि हम साथ-साथ चलते हुए अनेकता में एकता के अपने आधुनिक सिद्धांत की प्रेरणा से दुनिया को एक नया रास्ता दिखा सकते हैं. उन्होंने कहा, ''साल के पहिए ने अपना चक्र पूरा कर लिया है और एक बार फिर 9 जनवरी आने वाला है जब महात्मा गाँधी दक्षिण अफ़्रीका से वापस भारत आए थे.'' उनका कहना था कि हमारा राष्ट्र इस साल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठे प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मना रहा हैं. इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर के क़रीब 45 देशों से भारतीय मूल के लोग पहुँच रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बड़े काम के हैं भारतीय प्रवासी27 जून, 2007 | पहला पन्ना सात भारतीयों को प्रतिष्ठित एलिस सम्मान14 मई, 2007 | पहला पन्ना नासा की मदद करेंगे चिरंजीव कथूरिया24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना भारतीय मूल के डॉक्टरों पर गाज10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना हिलरी का चुनाव अभियान चलाएँगी नीरा29 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना मेल मिलाप की एक मधुर मिसाल16 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना आनंद बने न्यूजीलैंड के गवर्नर जनरल 23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना भारतीय मूल के पाँच अमरीकी सम्मानित14 मई, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||