BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 अगस्त, 2006 को 04:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आनंद बने न्यूजीलैंड के गवर्नर जनरल
आनंद सत्यानंद
आनंद सत्यानंद न्यूज़ीलैंड के गवर्नर जनरल बननेवाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं
न्यूज़ीलैंड में भारतीय मूल के आनंद सत्यानंद को वहाँ का गवर्नर जनरल बनाया गया है.

आनंद सत्यानंद न्यूज़ीलैंड के 19 वें गवर्नर जनरल हैं. न्यूज़ीलैंड में इस पद की अहम भूमिका है और इस पद तक पहुँचनेवाले वो भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं.

आनंद सत्यानंद के बाबा-दादी भारत से फ़िजी गए थे और वहाँ से उनके माता-पिता न्यूज़ीलैंड पहुँचे थे.

वे न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में पैदा हुए और यहीं उनकी पढ़ाई पूरी हुई.

उन्होंने वकील के रूप में काम किया है और उसके बाद वो न्यायाधीश बने.

उन्होंने न्यूज़ीलैंड के क़ानूनी शिक्षा और क़ानून सुधार में भी भूमिका अदा की और माना जाता है कि उन्हें न्यूज़ीलैंड के क़ानून व्यवस्था की ख़ासी समझ है.

न्यूज़ीलैंड से रेडियो तराना के पत्रकार हेमंत परीख ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान उन्हें भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाया गया और माला पहनाई गई और उन्होंने हाथ जोड़ का सबका अभिवादन किया.

न्यूज़ीलैंड सरकार में वरिष्ठ अधिकारी और फ़ैमिलीज़ कमीशन के प्रमुख डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का कहना था कि भारतीय मूल के व्यक्ति के गवर्नर जनरल बनने से यह बात स्पष्ट हुई कि न्यूज़ीलैंड बहुसांस्कृतिक देश है और सभी समुदायों के लिए अवसर उपलब्ध हैं.

उल्लेखनीय है कि उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान फ़िजी के उपराष्ट्रपति और कुछ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

भारतीय मूल के अमरीकीएलिस आईलैंड सम्मान
भारतीय मूल के पाँच लोगों को एलिस आईलैंड अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
निवरुति रायसपना सच हुआ
निवरुति राय को पहला प्रवासी भारतीय नागरिकता कार्ड दिया गया है.
एक अमरीकी मोटेलपटेल मोटेल उद्योग
गुजराती पटेल समुदाय ने अमरीका में होटल व्यवसाय में अभूतपूर्व सफलता पाई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>