|
आनंद बने न्यूजीलैंड के गवर्नर जनरल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड में भारतीय मूल के आनंद सत्यानंद को वहाँ का गवर्नर जनरल बनाया गया है. आनंद सत्यानंद न्यूज़ीलैंड के 19 वें गवर्नर जनरल हैं. न्यूज़ीलैंड में इस पद की अहम भूमिका है और इस पद तक पहुँचनेवाले वो भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं. आनंद सत्यानंद के बाबा-दादी भारत से फ़िजी गए थे और वहाँ से उनके माता-पिता न्यूज़ीलैंड पहुँचे थे. वे न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में पैदा हुए और यहीं उनकी पढ़ाई पूरी हुई. उन्होंने वकील के रूप में काम किया है और उसके बाद वो न्यायाधीश बने. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के क़ानूनी शिक्षा और क़ानून सुधार में भी भूमिका अदा की और माना जाता है कि उन्हें न्यूज़ीलैंड के क़ानून व्यवस्था की ख़ासी समझ है. न्यूज़ीलैंड से रेडियो तराना के पत्रकार हेमंत परीख ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान उन्हें भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाया गया और माला पहनाई गई और उन्होंने हाथ जोड़ का सबका अभिवादन किया. न्यूज़ीलैंड सरकार में वरिष्ठ अधिकारी और फ़ैमिलीज़ कमीशन के प्रमुख डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का कहना था कि भारतीय मूल के व्यक्ति के गवर्नर जनरल बनने से यह बात स्पष्ट हुई कि न्यूज़ीलैंड बहुसांस्कृतिक देश है और सभी समुदायों के लिए अवसर उपलब्ध हैं. उल्लेखनीय है कि उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान फ़िजी के उपराष्ट्रपति और कुछ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया में 19 करोड़ प्रवासी:संयुक्त राष्ट्र07 जून, 2006 | पहला पन्ना शादी का घपला रोकने के लिए क़ानून?21 जून, 2006 | भारत और पड़ोस भारतीय मूल के पाँच अमरीकी सम्मानित14 मई, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सीनेट में आप्रवासी विधेयक पास25 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||