|
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चीन जाएंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और चीन के बीच सीमा विवादों और कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले हफ्ते चीन की यात्रा पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह की यह पहली आधिकारिक चीन यात्रा होगी. प्रधानमंत्री 13-14 जनवरी को चीन जाएंगे जहां दोनों देशों के प्रमुख सीमा विवाद पर गंभीर चर्चा करेंगे. 1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध के बाद दोनों देशों की सीमा को लेकर विवाद रहा है. बीजिंग में चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता च्यांग यू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ' दोनों देशों के बीच तीन दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं और जिस ढांचे में समस्या को सुलझाना है इस पर चर्चा फलप्रद रही है.' उनका कहना था कि दोनों देश इस मुद्दे को ऐसा हल खोजने की कोशिश करेंगे जो दोनों पक्षों को स्वीकार्य हो. दोनों देशों के बीच पिछले एक साल में व्यापार में अच्छी खासी वृद्धि हुई है लेकिन एक तरफ जहां व्यापार बढ़ रहा है वहीं दुनिया के दो सबसे अधिक जनसंख्या वाले ये देश पूरी दुनिया में ऊर्जा के स्त्रोतों पर नियंत्रण की कोशिश में लगे हैं. चीन जहां भारत और अमरीका के बीच बढ़ते रिश्तों को शक की निगाह से देखता है वहीं भारत, पाकिस्तान और चीन के रिश्तों को लेकर हमेशा चिंतित रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें तिब्बत की बदलती तस्वीर20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'चीन से तुलना अब बेमानी नहीं लगती'01 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस चीन के लिए अमरीका का विरोध!02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बौद्ध सिद्धांतों के उल्लंघन का आरोप23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस चीन की खदान में धमाका, 105 मरे07 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस चीन ने पहला वीज़ा दिया07 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तिब्बत के पर्यटन में 'रिकार्ड बढ़ोतरी'17 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भारत-चीन का संयुक्त सैनिक अभ्यास20 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||