BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 07 दिसंबर, 2007 को 12:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीन ने पहला वीज़ा दिया

वीज़ा(फ़ाइल फ़ोटो)
इससे पहले चीन कहता रहा है कि अरूणाचल प्रदेश निवासियों को वीज़ा की ज़रूरत नही है
लगातार कई साल तक मना करने के बाद आख़िरकार चीन ने अरूणाचल प्रदेश के एक प्रोफ़ेसर को चीन का वीज़ा दे दिया है.

चीन अरूणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोंकता रहा है.

उसका कहना है कि अरूणाचल प्रदेश चीन का ही हिस्सा है और ऐसे में स्थानीय लोगो को चीन आने के लिए वीज़ा की ज़रूरत नही है.

लेकिन अब दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने प्रोफ़ेसर मारपे सोरा को चीन भ्रमण के लिए वीज़ा दे दिया है. मारपे सोरा अरूणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के राजीव गाँधी विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर हैं.

अधिकारिक सूत्रो के अनुसार मारपे सोरा भारतीय उद्योग महासंघ के इंडो-चाईना एलायंस सेंटर के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने चीन जा रहे हैं.

निराशा

इस साल के शुरू में चीन ने भारतीय प्रशासनिक अधिकारी औऱ अरूणाचल प्रदेश के निवासी गणेश कोयु को वीज़ा देने से इन्कार कर दिया था.

भारत सरकार ने चीन के इस रवैये पर निराशा ज़ाहिर की थी और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल की चीन यात्रा को रद्द कर दिया था.

हाल के दिनो में चीन की ओर से बयान आए थे जिसमें सीमा विवाद को लेकर चल रही बातचीत में तल्ख़ी आई थी.

जानकारो का मानना है कि ताज़ा फ़ैसले से चीन ने भारत को ये संदेश देने का प्रयास किया है कि चीन भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए गंभीर है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तानियों को पहुँचने पर वीज़ा
22 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
भारतीयों के लिए आठ लाख वीज़ा
02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान से वीज़ा के लिए नई शर्तें
02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>