BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 दिसंबर, 2007 को 12:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरिंदर के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाख़िल
कैप्टन अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह के परिजनों को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है
लुधियाना सिटी सेंटर घोटाले के मामले में सतर्कता ब्यूरो ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और 35 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ अदालत में आरोप पत्र दाख़िल किए हैं.

इन लोगों पर आरोप है कि इनकी वजह से राज्य सरकार के ख़ज़ाने को 2644 करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ.

सतर्कता ब्यूरो ने बुधवार को लुधियाना के ज़िला और सत्र न्यायाधीश जीके राय की अदालत में 130 पन्ने का आरोप पत्र दाख़िल किया.

राज्य सतर्कता ब्यूरो ने जाँच के आधार पर दाख़िल आरोप पत्र में कहा है कि अमरिंदर सिंह, उनकी सरकार में स्थानीय निकाय मंत्री रहे चौधरी जगजीत सिंह और टुडे होम्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने साँठगाँठ करके करोड़ों रुपए के इस घोटाले को अंजाम दिया और रिश्वत भी खाई.

इनके अलावा जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है उनमें अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन परमजीत सिंह सीबिया और दिल्ली के व्यवसायी चेतन गुप्ता शामिल हैं.

सभी 36 लोगों को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और आपराधिक षडयंत्र के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 420, 466, 467, 471 और 120 (बी) के तहत अभियुक्त बनाया गया है.

आरोप पत्र के अनुसार, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पत्नी और सांसद परनीत कौर के दिल्ली स्थित निवास पर साढ़े पाँच करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी.

 ''मैं इस बात से ख़ुश हूँ कि मामला अब सतर्कता ब्यूरो के हाथ से बाहर निकल गया है और अदालत में पहुँच चुका है. अदालत में हमें न्याय मिलेगा.
अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

इस संबंध में अमरिंदर सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है, ''पूरी दुनिया जानती है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई के सिवाय कुछ भी नहीं है. यहाँ तक कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट इस पर टिप्पणी कर चुका है.''

आरोप पत्र दाख़िल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं इस बात से खुश हूँ कि मामला अब सतर्कता ब्यूरो के हाथ से बाहर निकल गया है और अदालत में पहुँच चुका है. अदालत में हमें न्याय मिलेगा.''

आश्चर्यजनक रूप से सतर्कता ब्यूरो ने आरोप पत्र में कई महत्वपूर्ण लोगों को अभियुक्त नहीं बनाया है जिन्हें 23 मार्च को दर्ज एफ़आईआर में नामज़द किया गया था.

इनमें अमरिंदर सिंह की 86 वर्षीय माँ मोहिंदर कौर, उनके तत्कालीन मीडिया सलाहकार भरत इंदर सिंह चहल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एचएस हंसपाल, पूर्व वित्त मंत्री सुरिंद्र सिंगला और कैप्टन राजेश शामिल हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरिंदर सिंह की गिरफ़्तारी पर रोक
05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
अमरिदंर सिंह के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
24 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
अदालत ने आरोप तय करने का आदेश दिया
09 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>