|
अमरिंदर के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाख़िल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लुधियाना सिटी सेंटर घोटाले के मामले में सतर्कता ब्यूरो ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और 35 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ अदालत में आरोप पत्र दाख़िल किए हैं. इन लोगों पर आरोप है कि इनकी वजह से राज्य सरकार के ख़ज़ाने को 2644 करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ. सतर्कता ब्यूरो ने बुधवार को लुधियाना के ज़िला और सत्र न्यायाधीश जीके राय की अदालत में 130 पन्ने का आरोप पत्र दाख़िल किया. राज्य सतर्कता ब्यूरो ने जाँच के आधार पर दाख़िल आरोप पत्र में कहा है कि अमरिंदर सिंह, उनकी सरकार में स्थानीय निकाय मंत्री रहे चौधरी जगजीत सिंह और टुडे होम्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने साँठगाँठ करके करोड़ों रुपए के इस घोटाले को अंजाम दिया और रिश्वत भी खाई. इनके अलावा जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है उनमें अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन परमजीत सिंह सीबिया और दिल्ली के व्यवसायी चेतन गुप्ता शामिल हैं. सभी 36 लोगों को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और आपराधिक षडयंत्र के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 420, 466, 467, 471 और 120 (बी) के तहत अभियुक्त बनाया गया है. आरोप पत्र के अनुसार, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पत्नी और सांसद परनीत कौर के दिल्ली स्थित निवास पर साढ़े पाँच करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी. इस संबंध में अमरिंदर सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है, ''पूरी दुनिया जानती है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई के सिवाय कुछ भी नहीं है. यहाँ तक कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट इस पर टिप्पणी कर चुका है.'' आरोप पत्र दाख़िल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं इस बात से खुश हूँ कि मामला अब सतर्कता ब्यूरो के हाथ से बाहर निकल गया है और अदालत में पहुँच चुका है. अदालत में हमें न्याय मिलेगा.'' आश्चर्यजनक रूप से सतर्कता ब्यूरो ने आरोप पत्र में कई महत्वपूर्ण लोगों को अभियुक्त नहीं बनाया है जिन्हें 23 मार्च को दर्ज एफ़आईआर में नामज़द किया गया था. इनमें अमरिंदर सिंह की 86 वर्षीय माँ मोहिंदर कौर, उनके तत्कालीन मीडिया सलाहकार भरत इंदर सिंह चहल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एचएस हंसपाल, पूर्व वित्त मंत्री सुरिंद्र सिंगला और कैप्टन राजेश शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरिंदर मामले में दायर याचिकाएँ ख़ारिज18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अमरिंदर सिंह की ज़मानत को चुनौती17 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अमरिंदर सिंह के सलाहकार गिरफ़्तार11 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अमरिंदर की सतर्कता ब्यूरो के सामने पेशी28 मई, 2007 | भारत और पड़ोस अमरिंदर सिंह की गिरफ़्तारी पर रोक05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस अमरिदंर सिंह के ख़िलाफ़ मामला दर्ज24 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अदालत ने आरोप तय करने का आदेश दिया09 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस महँगाई, बदली रणनीति के कारण हारी कांग्रेस27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||