|
अमरिंदर की सतर्कता ब्यूरो के सामने पेशी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लुधियाना सिटी सेंटर घोटाले की जाँच के सिलसिले में सोमवार को राज्य सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों के सामने हाज़िरी दी. अमरिंदर अपनी पत्नी और लोक सभा की सदस्य परनीत कौर और भाई मलविंदर सिंह के साथ सुबह 10 बजे सर्किट हाउस पहुँचे. सतर्कता ब्यूरो ने 24 मई को उन्हें नोटिस भेजकर सामने पेश होने के लिए कहा था. माना जा रहा है कि सतर्कता अधिकारी अमरिंदर सिंह से घोटाले में गिरफ़्तार दिल्ली के व्यापारी के साथ उनके ‘रिश्ते’ के बारे में पूछताछ करेंगे. पूछताछ इस व्यापारी के पेन ड्राइव और कंप्यूटर से कथित तौर पर अमरिंदर और उनके परिजनों के खातों से भारी लेन-देन की जानकारी मिली थी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अमरिंदर के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने सतर्कता ब्यूरो द्वारा उन्हें भेजी गए 56 सवालों का सिलसिलेवार जवाब तैयार कर लिया है. ब्यूरो ने अमरिंदर के राजनीतिक विरोधी और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल के सत्तासीन होने के तीन हफ़्ते बाद गत 18 मार्च को अमरिंदर और 18 अन्य के ख़िलाफ़ इस घोटाले में भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. अमरिंदर ने इस मामले में गिरफ़्तारी से बचने के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से अंतरिम ज़मानत हासिल कर ली थी. अमरिंदर की पत्नी और पुत्र रनिंदर सिंह को हालाँकि इस मामले में नामजद नहीं किया गया है, लेकिन उन्होंने भी ऐहतियातन हाईकोर्ट से अंतरिम ज़मानत ले रखी है. अमरिंदर के अलावा इस घोटाले में कांग्रेस की पंजाब राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष एच एस हंसपाल, पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री चौधरी जगजीत सिंह और लुधियाना सुधार न्यास के तत्कालीन अध्यक्ष परमजीत सिंह सिबिया को भी नामजद किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरिंदर सिंह की गिरफ़्तारी पर रोक05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस अमरिदंर सिंह के ख़िलाफ़ मामला दर्ज24 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अदालत ने आरोप तय करने का आदेश दिया09 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस बादल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस महँगाई, बदली रणनीति के कारण हारी कांग्रेस27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बादल राष्ट्रपति से मिले, दो समितियाँ गठित13 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||