|
अमरिंदर सिंह की गिरफ़्तारी पर रोक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है. न्यायालय ने पंजाब सरकार से 30 जुलाई तक इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है. हाल में पंजाब में निगरानी विभाग ने लुधियाना सिटी सेंटर की एक परियोजना के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. उधर अमरिंदर सिंह ने इसे राजनीति से प्रेरित मामला बताया था और उस समय चुनौती दी थी कि यदि उनके ख़िलाफ़ आरोप लगाए गए हैं तो राज्य सरकार उन्हें गिरफ़्तार करे. पंजाब में हाल ही में सत्ता में आई अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार ने इस मामले में लुधियाना विकास ट्रस्ट के ठेके पर काम कर रही कंपनी के दो अधिकारियों को भी गिरफ़्तार किया था. पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री चौधरी जगजीत सिंह और लुधियाना विकास ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन परमजीत सिंह पर भी भ्रष्टाचार का मामला चलाया जा रहा है. अमरिंदर सिंह फ़िलहाल लंदन में हैं और उन्होंने बुधवार को अग्रिम ज़मानत के लिए न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया था ताकि भारत आने पर उन्हें हवाई अड्डे पर गिरफ़्तार न किया जाए. उधर समाचार एजेंसियों के अनुसार पंजाब के पूर्व पुलिस प्रमुख एसएस विर्क को निलंबित कर दिया है. उन पर सेवा नियमों का उल्लंघन कर ज़मीन ख़रीदने का आरोप है. | इससे जुड़ी ख़बरें बादल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब-बादल, मणिपुर-इबोबी, उत्तराखंड-?28 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस महँगाई, बदली रणनीति के कारण हारी कांग्रेस27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब, उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव परिणामों से भाजपा उत्साहित27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||