BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 मार्च, 2007 को 21:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बादल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
बादल
प्रकाश सिंह बादल चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की ली.

अस्सी वर्षीय बादल पहले ऐसे नेता हैं जो पंजाब में चौथी बार सत्ता की बागडोर संभाल रहे हैं.

राज्यपाल एसएफ़ रोड्रिगेज ने बादल को मोहाली में स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इससे पहले वे वर्ष 1970, 1977 और 1997 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

पंजाब में इस बार अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने कांग्रेस को पराजित कर सत्ता हासिल की है.

विधनासभा की 117 में से 116 सीटों के लिए हुए चुनाव में अकाली-भाजपा गठबंधन ने 67 सीटें हासिल कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है. कांग्रेस को 44 सीटों से संतोष करना पड़ा जबकि पाँच सीटें निर्दलीय के खाते में गई.

अकाली-भाजपा गठबंधन को 67 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला है.

प्रेक्षकों का कहना है कि इन नतीज़ों के बाद अकाली दल और कांग्रेस दोनों को ही अपनी राजनीतिक प्राथमिकताओं पर पुनर्विचार करने की ज़रूरत पड़ेगी.

दरअसल भाजपा को इस चुनाव में सबसे ज़्यादा फ़ायदा हुआ है.

भाजपा को पिछली बार राज्य विधानसभा में केवल तीन सीटें मिली थीं जबकि इस बार भाजपा ने 19 सीटें जीती हैं.

अकालियों को मालवा में उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली लेकिन उसे माझा और दोआब क्षेत्रों में ख़ासी सफलता मिली है.

दिलचस्प तथ्य है कि इस बार बहुजन समाज पार्टी को पंजाब में कोई सफलता नहीं मिली है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पंजाब में दो गुटों में हिंसक झड़प
29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पंजाब में भी मिले बच्चों के शव
11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मान समर्थकों का शिव सैनिकों पर हमला
03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
डेमोक्रैट की जीत का जश्न पंजाब में
10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>