|
डेमोक्रैट की जीत का जश्न पंजाब में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में रह रहे कई प्रवासी भारतीय डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत का जश्न मनाने अपने घर पंजाब लौट आए हैं. इनकी कोशिश दोनों देशों के बीच संबंध बढ़ाने की है. अमरीकी संसद के मध्यावधि चुनावों में जीत का परचम लहरा चुकी डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) ने अपनी खुशी का इजहार चंडीगढ़ की सड़कों पर बैनरों के ज़रिए किया. एक बैनर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत का संदेश लिए ट्रक शुक्रवार सुबह से ही शहर के रास्तों का चक्कर लगाता रहा और दुकनदारों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. ये एनआरआई विक्रमजीत बजवा के दिमाग की उपज है जो कैलिफोर्निया में रहते हैं. बजवा कहते हैं कि अमरीका में पंजाबी मतदाताओं की संख्या लगभग 23 लाख है और इनमें से 80 फ़ीसदी डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक हैं. चंडीगढ़ में जन्मे और पले बढ़े बजवा चाहते हैं कि अमरीका में रहने वाले पंजाबी यहाँ रहने वाले अपने संबंधियों से संपर्क बढ़ाएँ ताकि वर्ष 2008 में अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव के समय उनकी ताकत बढ़ जाए. आपसी संबंध उनका कहना है, "हम लोगों में से अधिकतर हर साल एक या दो बार पंजाब आते हैं. कईयों के पास तो अभी भी पुश्तैनी संपत्ति है और अब तो यहाँ भी कारोबार करने में उनकी दिलचस्पी है. इसलिए इस संबंध का उपयोग करने में बुद्धिमानी होगी." बज़वा खुद भी पंजाब में ज़मीन जायदाद का कारोबार करते हैं. बजवा और उनके सहयोगी डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत का प्रचार पंजाब और गुजरात में ज़ोर शोर से कर रहे हैं. बजवा और उनके सहयोगी 9/11 की घटना के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ हो गए. वो कहते हैं, "पगड़ी पहनने वाले लोगों या गेहुएँ रंग के लोगों के साथ काफी भेदभाव होता है." इसका विरोध करने के लिए बजवा और उनके सहयोगियों ने अभियान शुरू किया है. वे गुरुद्वारों और मंदिरों के ज़रिए अधिक से अधिक भारतीयों से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का अनुरोध कर रहे हैं. बजवा कहते हैं कि डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत में पंजाबी समुदाय की भी भूमिका रही है. उनका मानना है कि प्रवासी भारतीय पंजाब में अपने सगे संबंधियों से संपर्क बढ़ा कर इस सफ़लता को और मजबूत बना सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ युद्ध के कारण डेढ़ लाख की मौत'10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड की विदाई का असर09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सीनेट में भी डेमोक्रैट का नियंत्रण09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी चुनाव, एक नज़र में 07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||