BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 जून, 2007 को 06:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरिंदर सिंह के सलाहकार गिरफ़्तार
अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल
राज्य के दोनों बड़े नेता एक-दूसरे को राजनीतिक रूप से टक्कर देते रहे हैं
पंजाब के लुधियाना ज़िले में जबरन ज़मीन कब्ज़ा और मारपीट के एक मामले में कथित रूप से अभियुक्त बीएस चहल सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाएंगे.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार बीएस चहल को रविवार को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था.

चहल को उस वक्त गिरफ़्तार किया गया जब वो सतर्कता ब्यूरो में अपनी गवाही से लौट रहे थे.

ग़ौरतलब है कि चहल से सतर्कता ब्यूरो लुधियाना सिटी सेंटर मामले में हुए करोड़ों रुपए के कथित घोटाले के संदर्भ में पूछताछ कर रहा है. भ्रष्टाचार के इस चर्चित मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी अभियुक्त बनाए गए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री के क़रीबी माने जाने वाले चहल पर हत्या के प्रयास और ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने का आरोप लगाया गया है.

राज्य से मिल रही जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही चहल ने स्वास्थ्य ख़राब होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें डॉक्टरी जाँच के लिए अस्पताल भेज दिया गया था.

गिरफ़्तारी

उनके साथ कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक दाद गाँव के हरचंद सिंह नाम के एक व्यक्ति ने चहल और उनके कुछ अन्य निकटस्थ लोगों के ख़िलाफ़ सदर थाने में उनके साथ मारपीट करने और करोड़ों की कीमत वाली उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा करने का प्रयास करने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी.

इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्हें रविवार को गिरफ़्तार कर लिया गया.

हालांकि चहल को सिटी सेंटर मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से पहले ही ज़मानत मिली हुई है.

ज़मानत के साथ ही न्यायालय ने यह भी कहा था कि अगर राज्य सतर्कता ब्यूरो चहल को गिरफ़्तार करने की ज़रूरत महसूस करता है तो इस बारे में चहल को चार दिन पहले ही सूचित करना होगा.

पर इस बार उन्हें सतर्कता ब्यूरो ने नहीं बल्कि पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरिंदर सिंह की गिरफ़्तारी पर रोक
05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
अमरिदंर सिंह के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
24 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
अमरिंदर को चुनाव आयोग का नोटिस
10 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>