BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 दिसंबर, 2007 को 20:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनाव के लिए शर्तें रखेंगे बेनज़ीर, नवाज़
बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़
नवाज़ शरीफ़ और बेनज़ीर ने निष्पक्ष चुनाव को लेकर संदेह व्यक्त किया
पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़ ने संयुक्त रूप से घोषणा की है कि उनकी पार्टियाँ चुनाव के लिए शर्तें रखने जा रही हैं.

दोनों नेताओं का कहना था कि उसके बाद ही चुनाव में हिस्सा लेने के बारे में फ़ैसला किया जाएगा.

इस्लामाबाद में नवाज़ शरीफ़ और बेनज़ीर भुट्टो की बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा व्यवस्था में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं हो सकते हैं.

 हमने चुनाव के बहिष्कार का फ़ैसला सुरक्षित रखा है और बाद में इस पर फ़ैसला करेंगे
बेनज़ीर भुट्टो

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़ ने ये तो स्पष्ट नहीं किया कि उनकी क्या माँगें हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इसमें इमरजेंसी हटाया जाना और चुनाव आयोग को बदलना शामिल है.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में जनवरी में आम चुनाव होने हैं और राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने दो सप्ताह के भीतर इमरजेंसी समाप्त करने की घोषणा कर दी है.

बेनज़ीर भुट्टो ने कहा,'' हमने चुनाव के बहिष्कार का फ़ैसला सुरक्षित रखा है और बाद में इस पर फ़ैसला करेंगे.''

पर्चा रद्द

इसके पहले पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने नवाज़ शरीफ़ की उम्मीदवारी का पर्चा रद्द कर दिया था.

इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए नवाज़ शरीफ़ ने कहा, " यह बहुत ही आश्चर्यजनक फ़ैसला है लेकिन इससे मेरे हौसले पस्त नहीं हुए हैं, कल के मुक़ाबले हमारा इरादा आज और मज़बूत हो गया है. हम तानाशाही के ख़िलाफ़ अधिक जोश और लगन के साथ लड़ेंगे."

नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि वे देश की जनता के लिए लड़ रहे हैं और देश की जनता उनके साथ है.

नवाज़ शरीफ़ ने नेशनल एसेंबली के चुनाव में लाहौर से बतौर उम्मीदवार पर्चा भरा था लेकिन वे साथ ही चुनाव के बहिष्कार की बात भी करते रहे हैं.

लाहौर से चुनाव लड़ने वाले कुछ अन्य उम्मीदवारों ने उनकी नामज़दगी पर एतराज़ किया था.

उनका कहना था कि आपराधिक मामलों में नवाज़ शरीफ़ को दोषी पाया गया है इसलिए वे चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं.

इसके पहले तक बेनज़ीर भुट्टो कहती आईं हैं कि वे इन चुनावों का बहिष्कार नहीं चाहतीं क्योंकि उससे 'मुशर्रफ़ को लाभ मिलेगा' और वे नेशनल एसेंबली में बहुमत हासिल कर लेंगे.

परवेज़ मुशर्रफ़क्या क्या विकल्प
पाकिस्तान के बदलते राजनीतिक परिदृश्य में किसके पास क्या हैं विकल्प
शरीफ़स्थिति गंभीर: नवाज़
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ मानते हैं कि देश की स्थिति गंभीर है.
झंडासवाल-जवाब
पाकिस्तान के विभिन्न मुद्दों से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब.
इससे जुड़ी ख़बरें
हमारा इरादा और मज़बूत हुआ है- नवाज़
03 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'बहिष्कार से मुशर्रफ़ को लाभ'
02 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>