|
एड्स पर जागरूकता फैलाने की मुहिम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एड्स दिवस पर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इससे निपटने के लिए वित्तीय सहायता दोगुनी करने की पहल की है. वहीं भारत में लोगों को एचआईवी और एड्स के बारे में जानकारी देने के लिए शनिवार को विशेष रेलगाड़ी 'रेड रिबन एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई जाएगी. एचआईवी से सबसे ज़्यादा प्रभावित दक्षिण अफ़्रीका में रॉक कंसर्ट के ज़रिए जनजागरूकता फ़ैलाने की कोशिश हो रही है. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के समर्थन से जोहान्सबर्ग में इसका आयोजन हो रहा है. उधर अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने कॉंग्रेस से अपील की है कि वह एड्स से निपटने के लिए वित्तीय सहायता दोगुनी करने को मंज़ूरी दे. सहायता बढ़ने के बाद अगले पाँच वर्षों के लिए इस मद में 30 अरब डॉलर होंगे और इसका अधिकांश हिस्सा अफ़्रीकी देशों में खर्च होगा. बुश ने अगले साल अफ़्रीकी देशों का दौरा करने की भी घोषणा की है. भारत भारत में केंद्र सरकार के सहयोग से एचआईवी-एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रेड रिबन एक्सप्रेस शनिवार से अपनी यात्रा शुरू करेगी.
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नैको) की निदेशक सुजाता राव ने बीबीसी को बताया कि दिल्ली से चलने वाली यह रेलगाड़ी 180 ज़िलों में इस घातक बीमारी की रोकथाम के तौर तरीक़ों से लोगों को रू-ब-रू कराएगी. सबसे ज़्यादा ज़ोर पीड़ित लोगों के साथ हमदर्दी जताने की ज़रूरत पर दिया जाएगा. रेड रिबन एक्सप्रेस लगभग 27 हज़ार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अगले साल 30 नवंबर वापस दिल्ल पहुँचेगी. सुजाता राव ने इस बात पर संतोष जताया कि दोबारा हुए अध्ययनों के बाद भारत में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या कम पाई गई है. उन्होंने कहा, "पहले यह संख्या 52 लाख के आस-पास बताई जा रही थी लेकिन अब यूएन एड्स ने ही यह संख्या लगभग 30 लाख बताई है. लेकिन संक्रामक रोग होने के कारण हमारी चिंताएँ कम नहीं हुई हैं." |
इससे जुड़ी ख़बरें एड्स से लड़ने के लिए पैसे कम26 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना यौन शिक्षा का विरोध करने वालों के तर्क25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस अब पछताए होत का जब...25 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'भारतीय पुरुष भरोसे के क़ाबिल नहीं'17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस डॉक्टरों को प्रशिक्षण देने पर विचार15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||