BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 दिसंबर, 2007 को 03:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एड्स पर जागरूकता फैलाने की मुहिम
एड्स
संयुक्त राष्ट्र के ताज़ा आँकड़ों में एचआई संक्रमित लोगों की संख्या में कमी हुई है
एड्स दिवस पर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इससे निपटने के लिए वित्तीय सहायता दोगुनी करने की पहल की है.

वहीं भारत में लोगों को एचआईवी और एड्स के बारे में जानकारी देने के लिए शनिवार को विशेष रेलगाड़ी 'रेड रिबन एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई जाएगी.

एचआईवी से सबसे ज़्यादा प्रभावित दक्षिण अफ़्रीका में रॉक कंसर्ट के ज़रिए जनजागरूकता फ़ैलाने की कोशिश हो रही है.

इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के समर्थन से जोहान्सबर्ग में इसका आयोजन हो रहा है.

 पहले यह संख्या 52 लाख के आस-पास बताई जा रही थी लेकिन अब यूएन एड्स ने ही यह संख्या लगभग 30 लाख बताई है. लेकिन संक्रामक रोग होने के कारण हमारी चिंताएँ कम नहीं हुई हैं
सुजाता राव

उधर अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने कॉंग्रेस से अपील की है कि वह एड्स से निपटने के लिए वित्तीय सहायता दोगुनी करने को मंज़ूरी दे.

सहायता बढ़ने के बाद अगले पाँच वर्षों के लिए इस मद में 30 अरब डॉलर होंगे और इसका अधिकांश हिस्सा अफ़्रीकी देशों में खर्च होगा.

बुश ने अगले साल अफ़्रीकी देशों का दौरा करने की भी घोषणा की है.

भारत

भारत में केंद्र सरकार के सहयोग से एचआईवी-एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रेड रिबन एक्सप्रेस शनिवार से अपनी यात्रा शुरू करेगी.

भारत में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 30 लाख बताई जा रही है

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नैको) की निदेशक सुजाता राव ने बीबीसी को बताया कि दिल्ली से चलने वाली यह रेलगाड़ी 180 ज़िलों में इस घातक बीमारी की रोकथाम के तौर तरीक़ों से लोगों को रू-ब-रू कराएगी.

सबसे ज़्यादा ज़ोर पीड़ित लोगों के साथ हमदर्दी जताने की ज़रूरत पर दिया जाएगा.

रेड रिबन एक्सप्रेस लगभग 27 हज़ार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अगले साल 30 नवंबर वापस दिल्ल पहुँचेगी.

सुजाता राव ने इस बात पर संतोष जताया कि दोबारा हुए अध्ययनों के बाद भारत में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या कम पाई गई है.

उन्होंने कहा, "पहले यह संख्या 52 लाख के आस-पास बताई जा रही थी लेकिन अब यूएन एड्स ने ही यह संख्या लगभग 30 लाख बताई है. लेकिन संक्रामक रोग होने के कारण हमारी चिंताएँ कम नहीं हुई हैं."

परियोजना कवचड्राइवरों का एड्स कवच
ट्रक चालकों को एड्स से बचाने के लिए चल रही एक कारगर योजना.
एचआईवी संक्रमित बच्चासामाजिक रोग से जंग
एड्स पीड़ित महिला को बीमारी के साथ समाज से भी जूझना पड़ रहा है.
मीरा नायरअनूठी साझी पहल
फ़िल्म-एक, निर्देशक-चार... मीरा, विशाल भारद्वाज, संतोष सिवान और फ़रहान अख़्तर.
एड्सउतने नहीं हैं रोगी
भारत में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या पिछले अनुमानों से काफ़ी कम है.
एड्स पीड़ितमहामारी की चेतावनी
बिहार, उत्तर प्रदेश में क़दम नहीं उठाए गए तो एड्स महामारी बन सकता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
एड्स से लड़ने के लिए पैसे कम
26 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
अब पछताए होत का जब...
25 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'भारतीय पुरुष भरोसे के क़ाबिल नहीं'
17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>