BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 जुलाई, 2007 को 15:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब पछताए होत का जब...

इंदौर में बलात्कार के आरोप में पकड़ा गया श्याम कौशल
श्याम कौशल डॉक्टरी जांच की मांग कर रहा है
बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किए गए श्याम कौशल एक अच्छे वकील की तलाश की बजाए डॉक्टरों से अपनी जांच कराना चाहते हैं.

श्याम को जब से पता लगा है कि बलात्कार पीड़िता को एड्स था तब से वो अपने आप को कोस रहा है.

पुलिसकर्मी बताते हैं कि श्याम बार-बार रोते हुए यही जुमला दुहरा रहा है, "अगर मुझे मालूम होता कि उसे एड्स है तो मैं उसके पास भी न फटकता."

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि श्याम ने अपना जुर्म क़बूल कर लिया है लेकिन उसका कहना है कि उसे नहीं मालूम था कि 45 वर्षीया मूक-बधिर पिंकी बर्वे एड्स से पीड़ित थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले को देखकर ऐसा लगता है कि श्याम ने पहले तो महिला से दुष्कर्म किया और बाद में दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार इंदौर के देवेन्द्र नगर में रहने वाली पिंकी ने एक-दो बार श्याम के ऑटो रिक्शा में सवारी भी की थी.

श्याम को यह पता लग गया था कि वो अकेले रहती हैं और इसीलिए उसने पिंकी पर हाथ डाला.

दुष्कर्मों का नतीजा

पुलिस और पिंकी के रिश्तेदार श्याम की दयनीय स्थिति को उसके दुष्कर्मों का नतीजा मान रहे हैं.

मनोज कुमार सिंह का कहना है कि वह श्याम का मेडिकल टेस्ट नहीं करवाएंगे क्योंकि बलात्कार से उसे एड्स हुआ है या नहीं इसका ताल्लुक इस मामले से बिल्कुल भी नहीं है.

पिंकी की ननद मीरा शिंदे कहती है कि एड्स जैसी बीमारी भी श्याम के कुकर्मों के लिए छोटी होगी क्योंकि उसने न सिर्फ़ एक एड्स पीड़ित अंधी और बहरी औरत के साथ बलात्कार किया बल्कि बाद में उसका गला भी घोंट डाला.

पिंकी की 16 वर्षीया लड़की का पालन-पोषण कर रही मीरा शिंदे कहती हैं, "पिंकी ने पहले ही क्या कम दुख झेले जो उसे यह बदनामी भी सहनी पड़ी."

मीरा शिंदे बताती हैं कि क़रीब सात साल पहले एड्स पीड़ित पति को खोने के बाद उनकी दो बेटियाँ भी एड्स की वजह से मौत का शिकार हो गई थीं.

बाद में पिंकी बर्वे भी एचआईवी पॉजिटिव पाई गई थीं जिसकी वजह से लोग उन्हें किराए पर घर देने को भी तैयार नहीं थे और वह एक झोपड़ी बनाकर रहती थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
एड्स के रोगी अनुमान से कम
06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'भारतीय पुरुष भरोसे के क़ाबिल नहीं'
17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
अध्यापकों पर बलात्कार का आरोप
10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
बलात्कार के अभियुक्त से हुई शादी
24 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज
20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>