|
बलात्कार मामले में छह लोग गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पुलिस ने एक 16 वर्षीय बच्ची के बलात्कार और अपहरण के आरोप में छह लोगों को गिरफ़्तार किया है. ग्यारह लोगों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कराची के पास उबाड़ो कस्बे में इस बच्ची का अपहरण किया. बच्ची के परिजनों का कहना है कि बलात्कार बदला लेने के लिए किया गया है. उनके मुताबिक परिवार का एक लड़का और कथित तौर पर बलात्कार करने वालों के परिवार में से एक लड़की भाग गए थे. बलात्कार की ये घटना 27 जनवरी की सुबह हुई और बच्ची के पिता ने उसी दिन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. उनका कहना था कि 11 लोगों ने बच्ची का अपहरण किया, बलात्कार किया और उसे घर बिना कपड़े पहने हुए जाने पर मजबूर किया. बच्ची इस घटना में घायल भी हुई है. पुलिस ने शुरु में इस घटना को लेकर संदेह जाहिर किया था लेकिन बाद में डॉक्टरों ने पुष्टि कर दी कि बच्ची का बलात्कार हुआ है. घटना का विरोध इस घटना के विरोध में बुधवार को स्थानीय लोगों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कराची के राष्ट्रीय मार्ग को रोका. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने कथित तौर पर बलात्कार करने वालों के ख़िलाफ़ क़दम नहीं उठाए. बदला लेने के लिए इस तरह बलात्कार करने की घटनाएँ पाकिस्तान में नई बात नहीं है. वर्ष 2002 में पंजाब सूबे में गाँव की परिषद ने मुख़्तार माई नाम की एक महिला के बलात्कार का आदेश दिया था क्योंकि उसके भाई का दूसरे कबीले की लड़की के साथ कथित तौर पर संबंध था. बाद में मुख़्तार माई का मामला सुर्खियों में भी आया. उसके बाद कई संगठनों और विधायकों ने पाकिस्तान के क़ानून में बदलाव की माँग भी उठाई. नए क़ानून के लागू होने से पहले पाकिस्तान में अगर बलात्कार की शिकार महिला शिकायत दर्ज करती है तो इस्लामिक क़ानून के तहत उन पर मुकदमा हो सकता था. | इससे जुड़ी ख़बरें सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बलात्कार के अभियुक्त से हुई शादी24 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'पश्चिम में भी महिला कमज़ोर है'13 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'शोषण के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी'01 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'सिर्फ़ पाकिस्तान ही क्यों..?'07 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||